वक्ता मंच द्वारा आज कुष्ठ आश्रम में वस्त्र वितरण किया गया
रायपुर।प्रदेश स्तर पर कार्यरत सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा जारी सेवा कार्यो के तहत आज कुष्ठ आश्रम पंडरी में जरूरतमंद 100 लोगों को वस्त्र वितरण किया गया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में कुष्ठ बस्ती के निवासी सपरिवार उपस्थित थे।इसके पूर्व भी कई बार मंच द्वारा इस बस्ती में सेवा एवं सहायता कार्यो का संचालन किया जा चुका है।प्रतिष्ठित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच के आज के वितरण कार्यक्रम में संयोजक शुभम साहू,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग सहित डॉ इंद्रदेव यदु,अरविंद राव,अमन टंडन ,किशन टंडन उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत मे वक्ता मंच के पदाधिकारियों ने कुष्ठ बस्ती के विकास हेतु हर संभव सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया।दूसरी ओर वक्ता मंच द्वारा प्रदेश में लॉक डाउन लगाए जाने की घोषणा का स्वागत किया गया है।मंच के पदाधिकारियों ने कहा है कि इस बार का लॉक डाउन कड़ाई से लेकिन मानवीय संवेदनाओं के साथ लागू किया जाये।प्रदेश की आम जनता के स्वास्थ्य एवं जीवन की रक्षा हेतु आवश्यकता पड़ने पर लॉक डाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सही मूल्य पर सुनिश्चित की जाए एवं कालाबाजारी पर रोक लगाई जाये।इसके साथ ही गरीबों व जरूरतमन्दों तक राशन एवं अन्य जरूरी चीजों को शासन द्वारा पहुंचाया जाये।वक्ता मंच लॉक डाउन की अवधि में राहत कार्यो को तेज करेगा एवं जरूरतमन्दों को आवश्यक सामग्री जन सहयोग से निःशुल्क उपलब्ध कराने का कार्य जारी रखेगा।