“सीख के सफल कार्यक्रम हेतु प्रशिक्षण का आयोजन”
वैश्विक महामारी कोरोना के कारण वर्तमान में शैक्षणिक संस्थायें पूर्णतः बंद है।कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर शालाएँ कब से खुलेंगी यह भी निश्चित नहीं है।
वर्तमान में प्राथमिक स्तर के विद्यालयीन छात्रों हेतु वॉलेंटियर्स एवं छात्रों के छोटे छोटे समूह बनाकर ‘सीख’कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
यूनिसेफ व जिला प्रशासन धमतरी के द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम “सीख” के संबंध में बच्चों को पढ़ने-लिखने में जोड़े रखने हेतु गतिविधियों के माध्यम से कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के संबंध में भेजी गई पीपीटी पेपर के दिशा-निर्देश के माध्यम से शिक्षकों एवं वॉलेंटियर्स हेतु दिनाँक 18/7/20 को संकुल स्तरीय प्रशिक्षण हाई स्कूल कोलियारी में आयोजित की गई।
जिसमें करेठा,कोलियारी,कानीडबरी,अमेठी स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका एवं वॉलेंटियर्स उपस्थित हुए।*
आयोजित कार्यशाला को संकुल स्रोत समन्वयक एवं मार्गदर्शक एम.के.साहू, मास्टर ट्रेनर जितेन्द्र कुमार रामटेके एवं सक्रिय सीख मित्र ग्राम कलारतराई निवासी यशकुमार एवम लवण कुमार साहू ने सीख कार्यक्रम को सफल एवं प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है,इसकी जानकारी दी।
उक्त प्रशिक्षण में सभी वोलेंटियर ने अपने परिचय के साथ अपने द्वारा किये जा रहे प्रयास एवं गतिविधियों से अवगत कराया एवं उपस्थित शिक्षक साथियों द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किये। धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट