डी ए वी स्कुल मैनपुर का सीबीएसई 10 वी व 12 वी बोर्ड परिक्षाफल रहा उत्कृष्ठ होनहार छात्र एवं छात्राओं ने अव्वल होकर स्कुल एवं परिवार का बढ़ाया मान – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद/मैनपुरः- बेटिया पढ़ेगी तभी इतिहास गढ़ेगी] जैसी स्लोक को लेकर शिक्षा विभाग द्वारा बेटियों को शिक्षित होने प्रेरित कर सशक्त] आत्मनिर्भर एवं स्वालम्बी बनाने की दिशा में किया जा रहे प्रयास सफल होता दिख रहा है।
जहां बेटों के मुकाबले आज बेटियां भी पढ़ाई लिखाई में आगे रहकर स्कुल के साथ परिवार का नाम रोशन कर रही है। इसी तर्ज पर कक्षा दसवीं में राधिका नागेश 86 प्रतिशत से प्रथम स्थान पर द्वितीय स्थान पर भुनेश्वरी उर्मिता चक्रधारी वही निहार शांडिल्य 75-8 प्रतिशत द्वितीय तथा बसंत कुमार 74-8 प्रतिशत तृतीय। कक्षा बारहवीं से अमन कुमार तृतीय वेदप्रकाश प्रथम 72 प्रतिशत तनीश दास 60-2 प्रतिशत तुषार बारिक 67-2 प्रतिशत करूणा नागेश 63-4 प्रतिशत तथा बिते वर्षो में अपनी मेहनत व लगन से काफी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होकर अपने उज्जवल भविष्य के पायदान पर निरंतर अग्रसर है। बच्चों के सफलतम उत्तीर्ण होने को लेकर डी ए वी स्कुल के प्राचार्य श्री रनजीत सिंह व स्कुल परिवार द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुये होनहार छात्र छात्राऐ को उज्जवल भविष्य की कामना के साथा बधाई दी।