9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को आज से विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी. शिशु सरंक्षण माह का शुभारंभ

0
Spread the love

बालोद–विकास खंड गुरूर में शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर के सभा कक्ष में क्षेत्र के सम्माननीय विधायक महोदया श्रीमती संगीता सिन्हा के कर कमलों से नैनिहलो को विटामिन ए की खुराक पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया गया । उनके द्वारा उपस्थित बच्चो के माता पिता से अपील किया कि अपने बच्चों के सेहत का ख्याल रखना अति आवश्यक है, बच्चो का सही समय पर जांच व टीकाकरण करावे ताकि जान लेवा बीमारियों से बचाव व मृत्यु दर में कमी लायी जा सके, डॉक्टर जी आर रावते खंड चिकत्सा अधिकारी द्वारा शिशु संरक्षण माह के उद्देश्य व गतिविधियों की जानकारी दी गई विटामिन ए की खुराक वर्ष में दो बार 6 महीने की अंतराल पर 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिशु संरक्षण माह के दौरान खुराक दी जाती है गुरूर विकास खंड मेंअनुमानित 7511 बच्चों को विटामिन की खुराक पिलाई जाएगी ,9 माह पूर्ण उपरांत 5 वर्ष तक कुल 9 खुराक दिया जाता है,एवम् अनुमानित 9079 बच्चो को रक्ताल्पता से बचाव हेतु आयरन की सिरप दी जाएगी,जिनसे बच्चो में रोग प्रतिरोधक क्षमता व सर्वांगीण विकास अवरूद्ध न हो,
विटामिन ए के फायदे। बच्चों में
होने वाली,( दृष्टिबाधित) बीमारी रतौधी की रोकथाम , कुपोषण से बचाव, बार बार होने वाले दस्त, यह एक वर्धक खुराक है
अभियान में गर्भवती महिलाओं, एवम् बच्चो का सम्पूर्ण टीका करण जांच व कुपोषित बच्चों की पहचान कर पोषण पुनर्वास हेतु सलाह दी जाएगी, एवम् माताओं को हाथ धुलाई के तरीक़े,स्तनपान,दस्त के बचाव हेतु जीवन रक्षक ओ आर स की उपयोगिता, बनाने की विधि , टीकाकरण के मुख्य संदेश ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक द्वारा दी जाएगी इस अभियान में कुल 360 सत्र ,आयोजित की जाएगी जो 14जुलाई से 14 अगस्त तक होगा यह अभियान में महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग,मितानिनो के आपसी समनवय से किया जायेगा ,जिनमे सभी की सहभागिता होगी ।
खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा अपील की गई की बच्चे के सेहत के लिए अच्छी पोषण,समय पर टीकाकरण,स्वास्थ्य जांच,आवश्यक साफ सफाई पर ध्यान देने की जरूरत है, उक्त अवसर पर के आर उर्वशा बी ई टी ओ, योगेश साहू बी पी एम संजय मेश्राम, प्रीति साहू, आर एच ओ, प्रियवादा टोप्पो एस एन, एवम् अन्य स्टॉफ उपस्थित थे
बालोद गुरुर से ऋषभ पांडेय के साथ के.नागे कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed