जिला गरियाबंद के कुरुसकेरा रेत घाट से रेत खनन जारी भंडारण कहीं और मगर चैनमोंटिंग नदी जिला खनिज विभाग और प्रशासन की संलिप्तता जगजाहिर – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love


एनजीटी के नियमों के विरुद्ध चैनमोंटिंग नदी में डाल कर शुरू कर दिया खनन…
भंडारण के लिए काटा गया पीटपास के ऐवज में विभाग द्वारा जारी किया गया उल्ट पीटपास जाँच के दायरे में

इतेश सोनी पत्रकार गरियाबंद सर्वोच्य छत्तीसगढ़ न्यूज़

इतेश सोनी गरियाबंद । गौण खनन पर सरकार ने बारिश काल मे रोक लगाए हुए हैं फिर भी नदियों से रेत निकासी और परिवहन बदस्तूर जारी है। अब सवाल ये है कि सरकार ने रेत खनन व परिवहन पर तो ब्रेक लगाया हुआ फिर रेत में गेम किसके इशारे पर हो रहा है।
रेत माफियाओं की गिध्द नज़र पैरी नदी पर है। गरियाबंद जिला के कुरुसकेरा रेट घाट से आज भी रात के अंधेरे में सैकड़ो हाईवा रोज़ रेत लेकर फुर्र हो जा रहा है।
गांव की जनता ने रेत खनन को लेकर शिकायत भी किया है, परंतु उन्हें रेत माफियाओं के द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है। रेत माफियाओं की गुंडागर्दी से गांव के लोग भयभीत है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिला पंचायत भी अब तक मूकदर्शक बने है। शायद प्रशासन कोई बड़ी घटना घटने तक इंतजार में है।


कुरुसकेरा घाट का टेंडर प्रक्रिया से कुल रकबा लगभग 12 एकड़ नदी जमीन पर लगभग 23000 घनमीटर रेत उत्खनन के लिए घाट संचालित किया है। जिसमें विभाग द्वारा एक साल के लिए पीटपास जारी किया जाता है। मगर उसी पीटपास के लिए आवश्यक दस्तावेजों को जमा कर 15 जून से पहले जो भंडारण का अनुमति मिला है उसी को खनिज विभाग के द्वारा भंडारण अनुबंध कर पीटपास जारी कर रेत परिवहन किया जाना चाहिए मगर कुरुसकेरा घाट पर ट्रेक्टरों से बेसरम और झाड़ियों टहनियों से रेंप का निर्माण कर सैंकड़ों हाइवा गाड़िया नदी से चैनमोंटिंग से लोडिंग कर अवैध रुप से खनन कर रेत परिवहन किया जा रहा हैं और खनिज विभाग मौन धारण कर एनजीटी के नियमों को ठेंगा दिखा रहे हैं। रेत माफियाओं के द्वारा डंके के चोट पर अवैध खनन कर रहे हैं वह भी विभागीय साठगांठ होने का इशारा कर रही है। 15 जून से 15 अक्टूबर तक सभी गौंण खनन प्रतिबंधित है फिर भी रेत खनन जारी है। अब अगर प्रशासन के द्वारा इस तरह का कृत करने मेंं संकल्पित है तो आम जनता मुकदर्शक बनने में मजबूर हो जाता है। लगभग रेत माफियाओं का स्थानीय दलालों और विभागीय अधिकारियों से साठगांठ कर अवैध खनन परिवहन को अंजाम देते आ रहे हैं।

प्रीतम सिन्हा (भाजपा नेता)

रेत खनन व परिवहन को लेकर जिला प्रशासन मुकदर्शक बने हुए है। कुरुसकेरा रेत घाट में अवैध रूप से खनन कर रेत परिवहन किया जा रहा है भंडारण को मात्र दिखाने के लिए रखा गया है, जबकि भंडारण नियम में भी जिला प्रशासन सांठगांठ कर बिना डायवर्सन जमीन पर भी भंडारण की अनुमति दिया गया है । विभाग के द्वारा रेत भंडारण जो 15 जून के पूर्व किया गया था और आज की स्थिति में कितनी मात्रा में भंडारित रेत मौजूद है और विभाग द्वारा कितनी उल्ट पीटपास जारी किया गया है जाँच की जाये तो स्थिति स्पष्ट हो जायेगा। विभागीय अधिकारियों की सांठगांठ को नहीं नकारा जा सकता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed