डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर का परीक्षा परिणाम रहा बेहतर प्रतिभा सुविधा की मोहताज नहीं साबित करता हुआ डीएवी का रिजल्ट – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद । सीबीएसई (CBSE ) 12वीं के परीक्षा परिणाम का इंतजार 12वीं के सभी छात्रों को बड़ी बेसब्री से था जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ सभी छात्रों की मुख में खुशी की लहर दौड़ पड़ी इसी बीच डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल नेअत्यंत सराहनीय कार्य किया है,इस वर्ष डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल से कुल 17 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं,जिनमें प्रथम मोहम्मद फरहान 74.6% द्वितीय तिलकराम नागेश 74%, तृतीय टंकधर नागेश 73% एवं रूपनारायण नायक 70.6% प्राप्त कर अपने स्कूल, माता-पिता तथा अपने अंचल का मान बढ़ाया है, छात्रों ने बताया है कि इसका पूरा श्रेय डीएवी स्कूल की प्राचार्या श्रीमती सुमिता सिंह एवं समस्त शिक्षक -शिक्षिकाओं को जाता है
साथ ही अत्यंत सराहनीय बात यह है कि डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल का परीक्षा परिणाम विगत दो वर्षो की तुलना में काफी सराहनीय रहा है इस वर्ष 17 छात्र- छात्रों को प्रथम श्रेणी में जगह बनाने में सफलता प्राप्त हुई हैं,जिसमें से अधिकांश छात्र -छात्राएं आरटीई के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे थे ,इसी के साथ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत, लगन व सही मार्गदर्शन से व्यक्ति जमीन से आसमान तक की सफर तय कर सकता है ज्ञात हो कि इसमें से अधिकांश छात्र -छात्राएं शुरुआत से ही आरटीई के तहत कक्षा छठवीं से लेकर 12वीं तक की अपनी शिक्षा मॉडल स्कूल से शुरुआत कर आज डीएवी में अपना वर्चस्व स्थापित किया है। उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने के पश्चात सिर्फ छात्र-छात्राओ में ही नही बल्कि पालकों में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है। डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल मुंगझर की इस सफलता ने देवभोग जैसे पिछड़े क्षेत्र में भी सीबीएसई पाठ्यक्रम को लेकर लोगों की सोच बदलने का अद्वितीय कार्य किया है। रिजल्ट आने के पश्चात डीएवी में अपने बच्चों के प्रवेश हेतु पालको का उत्साह भी बढ़ा हुआ है। डीएवी स्कूल के प्राचार्य श्रीमती सुमिता सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व पालकों एवं क्षेत्र के सभी लोगों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।