शिक्षक अभ्यर्थियों के आग्रह पर आज कोमल हुपेंडी ने अपना अनशन समाप्त किया लेकिन यह आंदोलन सतत जारी रहेगा- उत्तम जायसवाल आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़
19 जुलाई से आम आदमी पार्टी सभी जिलों में अनशन की शुरूआत करेगी-अनुषा जोसेफ प्रवक्ता आप
आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज दिनाँक 14 जुलाई को शिक्षक अभ्यर्थियों को बड़ी उम्मीदें थी कि केबिनेट के बैठक में उनके विषय मे कुछ निर्णय लिया जाएगा लेकिन 14580 शिक्षकों पर कोई निर्णय नही लेने पर शिक्षक अभ्यर्थियों व पार्टी के पदाधिकारियों के निवेदन पर कोमल हुपेंडी जी ने अपना अनशन अभ्यर्थी संघ के सचिव सुशांत धराई से समाप्त किया ।
उन्होंने कहा कि इतने दिन के अनशन के बाउजूद सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हमसे इस विषय पर बात करने के लिए नही आये केवल हमे बार बार आंदोलन को समाप्त करने के लिए कहा गया लेकिन अब आम आदमी पार्टी गांव गांव में जाकर इन सभी बेरोजगार युवाओं के बीच जाकर अपनी बात रखेगी ।
उन्होंने आगे कहा कि 12 जुलाई से आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी ने मोर्चा सम्हाल रखा है और वो अपना अनशन जारी रखेंगे यह अनशन सतत ऐसे ही जारी रहेगा।
उन्होने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार अपनी पंद्रह साल की अपनी भूख मिटाने में व्यस्त है तभी तो उन्हें अपने प्रदेश के युवाओं और बेरोजगरो कि चिंता नही है उन्हें अपने लोगो को खुश करने संसदीय सचिवों की नियुक्ति कर रहे है जबकि नियुक्ति आज बारह दिनों से अनसन पर बैठे कोमल हुपेंडी ने कहा की क्या लोगो ने कांग्रेस की सरकार इसी लिए बनाई थी की भूपेश बघेल जी ने जो वादा किया था उस पर विश्वास कर उन्हें प्रचंड बहुमत दिया लेकिन क्या उनका वादा झूठा था।
कोमल हुपेंडी ने बताया कि सरकार मुझे बार बार पुलिस के बल पर अनशन स्थल से उठाकर हॉस्पिटल में भर्ती करा कर अनसन को कुचलने की कोशिश करती रही है लेकिन हमारे मनोबल को तोड़ नही पायी।
उत्तम जायसवाल ने कहा कि कोमल हुपेंडी जी 12 दिनों से अनशन पर थे लेकिन सरकार ने इस विषय को लेकर बात भी करना उचित नही समझा अब उन्होंने प्रदेश के हर जिले में जाकर सभी को एकजुट करके मुख्यमंत्री निवास के सामने आमरण अनशन करेंगे।
पार्टी प्रवक्ता अनुषा जोसेफ ने कहा कि 19 जुलाई से इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारी आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे
आज रायपुर में कोरोना का प्रकोप जिस प्रकार बड़ रहा है ऐसे में जब मेरा खुद का कहना है कि मैं स्वास्थ्य हु और मुझे जाने दिया जाए फिर भी मुझे हॉस्पिटल में बंधक बना कर रखा जाना ये प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है
बारह दिनों से लगातार अनसन कर रहे कोमल हुपेंडी को चयनित शिक्षकों के आग्रह पर एवम आम आदमी पार्टी के द्वारा इस आंदोलन को प्रदेश स्तर पर गति देने के लिए कोमल हुपेंडी से निवेदन कर उनके अनसन की बागडोर देवलाल नरेटी को सौपते हुए उनके अनसन को तोड़ने कहा गया ।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश संगठन मंत्री मुन्ना बिसेन प्रदेश युवा अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडक़र जिला अध्यक्ष कमल नायक जिला संगठन प्रभारी मुकेश देवांगन प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन देव लाल नरेटी प्रदेश प्रवक्ता अनुषा जोसेफ प्रदेश प्रवक्ता संतोष दुबे जिला संगठन प्रभारी एकांत अग्रवाल जिला सचिव आदि शामिल थे।।