जल्द हि आम आदमी पार्टी करेगी पूरे राज्य में आंदोलन तैयारी जारी है- तेजेन्द्र तोड़ेकर
श्रमिक विकास संगठन पूरे कार्यकर्ता इस आमरण अनशन में कोमल हुपेंडी के साथ है- सुब्रत विस्वास प्रदेश अध्यक्ष SVS छत्तीसगढ़
आठ दिन बाद भी सरकार की तरफ से बातचीत न होना दुर्भाग्यपूर्ण- अनुषा जोशफ प्रदेश प्रवक्ता
14580 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों की नियुक्ति व प्रदेश के सभी सरकारी विभागों में रिक्त पदों में नियुक्ति की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी पिछले 03 जुलाई से आमरण अनशन पर हैं, व प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल भी 7 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे है, उनके समर्थन में लगातार अन्य संगठन के पदाधिकारियों द्वारा लगातार अनशन स्थल पर आकर समर्थन का दौर चल रहा हैं। इसी क्रम में आज श्रमिक विकास संगठन के साथी आज एक दिवसीय उपवास पर है, अनशन के आठवें दिन बीतने के बाद भी सरकार द्वारा किसी भी प्रकार से मेडिकल जांच या उच्च स्तर की कोई बात होती नहीं दिखती है या प्रशासन की घोर लापरवाही व प्रदेश के युवाओं के खिलाफ तानाशाही रवैया को दर्शाता है,
यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडेकर ने कहा है की जिस प्रकार से शासन का रवैया है यह युवाओं को विवश करना चाहती है की युवा सड़क पर आ जाए और आंदोलन करें मैं इस बात से आप सभी को अवगत कराना चाहूंगा हम लोग लगातार सब्र से शालीनता से इस अनशन को चला रहे हैं पर आने वाले समय में अगर जल्द ही एक-दो दिनों में कोई फैसला नहीं होता तो प्रदेश के युवा सड़क पर आकर प्रदर्शन करना शुरू करेंगे जिसकी पूरी जवाबदारी जवाबदेही प्रदेश सरकार की होगी मुझे लगता है प्रदेश सरकार किसी भी तरह से बातचीत करने तैयार नहीं है और प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं देना चाहती ना ही शिक्षकों को नियुक्ति देना चाहती है नाही जो भर्ती प्रक्रिया है उसको पूरी करना चाहती है युवा पूरे प्रदेश में पूरी ताकत से आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं, इस अनशन के समर्थन में आज श्रमिक विकास संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत विस्वास, प्रदेश महासचिव मो. रजा सिद्दीकी, प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरेश यादव, द्वारिका प्रसाद नारंग, प्रदेश अध्यक्ष सफाई कर्मी, चंद्रेशेखर महिलांग, भागीरथी देवांगन, गौतम श्रृंगारे, प्रिंश हिरवानी, रूपेश बंजारे, महेश्वर महिलांग, साथी एक दिवसीय उपवास पर है ।