संचार एवं संकर्म समिति जनपद पंचायत धमतरी की प्रथम बैठक जनपद पंचायत के सभा कक्ष में
सभापति श्री मानिक राम साहू के अध्यक्षता में आयोजित की गयी।जिसमें सदस्य श्रीमति अनुपमा साहू, श्री गोपाल साहू,श्रीमति धनेश्वरी साहू,श्रीमति पूर्णिमा बनपेला उपस्थित थे। बैठक में श्रीमति गुंजा साहू अध्यक्ष एवं श्री अवनेंद्र साहू उपाध्यक्ष जनपद पंचायत धमतरी विशेष रूप से उपस्थित थे। संचार एवं संकर्म समिति के सचिव श्री आर.एस. नाग अनुविभागीय अधिकारी,ग्रामीण यांत्रिकी सेवा,उप संभाग धमतरी एवं विभागीय अधिकारियों में श्री बी.पी.पटेल,अनुविभागीय अधिकारी,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग धमतरी,श्री एम.डी. महन्त अनुविभागीय अधिकारी,जल संसाधन विभाग क्रमांक 90 धमतरी, श्री एस.एन.राजपूत सहायक अभियंता,श्री मनीष साहू अनुविभागीय अधिकारी,लोक निर्माण विभाग धमतरी,श्री रामचन्द्र कुर्रे,कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी,श्री आर.के.साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी,श्री आर.के.साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी धमतरी,श्री बी.डी. देवांगन प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना धमतरी,एवं श्री संजय कुमार पठारे लेखापाल जनपद पंचायत धमतरी उपस्थित थे। उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभाग की जानकारी माननीय सदस्यों को दिया गया।सभापति श्री मानिक राम साहू द्वारा ग्राम रांवा तथा अन्य ग्रामों में बने पानी टंकियों में बाउंड्रीवाल निर्माण हेतु प्राक्कलन तैयार कर स्वीकृति की कार्यवाही करने की बात कही गयी। जनपद उपाध्यक्ष अवनेंद्र साहू ने महानदी मुख्य नहर जो जर्जर हो चुका है उसे रिपेरिंग हेतु एस्टीमेट बनाकर स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्यवाही करने।रुद्री से सांकरा तक नहर किनारे लगने वाले वृक्षारोपण में औषधि व फूल,फलदार पौधे लगाने और वृक्षों का उचित रखरखाव करने। भिलाई स्टील प्लांट द्वारा मिलने वाली सीएसआर फण्ड की जानकारी मांगी ताकि उक्त राशि को धमतरी के विकास में लगाया जा सके। सभी ग्राम पंचायतों के मुक्तिधाम में नलकूप की व्यवस्था की जाए।महानदी के किनारे तटबन्ध बनाने प्राकलन तैयार कर ग्राम पंचायतो को प्रस्ताव बनाने निर्देशित करने। कोलियारी से खरेंगा मार्ग के दोनों तरफ फीलिंग कार्य गुणवत्तायुक्त करने जो अधूरा है उसे अतिशिघ्र पूर्ण करने,स्वीकृत सड़क झिरिया से सेमरा,गोकुलपुर से सोरम ,डुबान क्षेत्र में नये रेस्ट हॉउस निर्माण करने व धमतरी ब्लाक के अंतर्गत खराब हो चुके सड़को का सर्वे कर प्राकलन बना कर स्वीकृति की कार्यवाही करने की बात कही।