गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा 8 जुलाई से 21जुलाई तक

0
Spread the love

बालोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरूर में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी आर रावटे
द्वारा गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया उक्त अवसर पर विकास खंड के मितानिन, ब्लॉक समन्वयक मेडिकल ऑफिसर व अन्य स्टाफ उपस्थित थे ,खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा के मुख्य उद्देश्य 0 से 5 वर्ष के बच्चे में डायरिया से होने वाली मृत्यु को रोकना जिनके लिए समुदाय के लोगो में जन जागरूकता लाना व बच्चो में डायरिया के लक्षण चिन्हों को पहचान कर उचित प्रबंधन करना जिनके लिए मितानिनों द्वारा गृह भ्रमण के दौरान 6 वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों के घर भेंट कर आे आर एस, व जिंक की गोली वितरित कर घोल बनाने की आवश्यक विधियों, मात्रा एवम् व्यक्तिगत स्वच्छता जिनके अन्तर्गत हाथ धुलाई , स्तन पान करना , ओ आर एस बनाने की विधि के संबंध व शिक्षा देना मुख्य है साथ ही covid 19 के तहत सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क का उपयोग आवश्यक सावधानी बरतने दिशा निर्देश जन समुदाय को अपील की जाती है कि वर्षा ऋतु में होने वाले जलजनित बीमारियों के रोक थाम हेतु जल स्रोतों का शुद्धिकरण, पाइपलाइन का संधारण, गली मोहल्लों में अनायास रुके हुए गंदे पानी का निस्तारण, खान पान संबंधी विषयों पर सावधानी बरते जिससे की डायरिया से बच सके
भोजन के पहले व शोच के बाद साबुन से हाथ धोना, खुले में शौच न करे फल व सब्जियों को अच्छी तरह धोकर पकाए बासी भोजन न करे
खाने की चीजों को ढककर रखें दस्त होने पर तत्काल मितानिन व क्षेत्र के ए न एम को सूचित करें व उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र जाए एवम् आस पास समुदाय के लोगो को जागरूक करे उक्त अवसर पर डॉक्टर लाकेश ,साहू डॉक्टर के बांबेश्वर, योगेश साहू बीपीएम, के आर उरवाशा, पर्वेक्षेक ए कुमारा उपस्थित थे बालोद गुरुर से ऋषभ पांडेय के साथ के नागे कि रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed