पन्ना सिन्हा बने पंचायत सचिव संघ अध्यक्ष. हैट्रिक हुआ पूरा. संघ के सदस्यों ने बधाइ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.
बालोद.. कल दिनांक 7 जुलाई 2020 को जनपद पंचायत गुरुर के संसाधन सभागार में पंचायत सचिव दिवस समारोह का आयोजन किया गया था. 7 जुलाई 2007 को पूर्ण सेवा में पंचायत सचिव आए थे नियमित वेतनमान देने की 2007 से मिलना प्रारंभ हुआ उसकी याद में 2007 से प्रत्येक वर्ष सचिव दिवस कार्यक्रम आयोजित करते हैं.
इसी तारतम्य में जनपद पंचायत गुरुर के सभी 78 पंचायत सचिव कार्यक्रम में उपस्थित थे
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरपंच संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री लेखक चतुर्वेदी थे बालोद ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष शांतनु देशमुख जो मार्च महीने में सेवानिवृत्त हुए थे विशेष अतिथि थे डौंडी से ब्लॉक अध्यक्ष सुखीतराम भूआर्य उपस्थित थे साथ ही पंचायत सचिव संघ गुरुर इकाई का चुनाव भी संपादित होना था. पंचायत सचिव संघ के निर्वाचन में सर्वसम्मति से श्री पन्नालाल सिन्हा तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष. सचिव संघ के निर्वाचित हुए. जिला अध्यक्ष योगेश चंद्राकर ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि. भैया पन्ना लाल सिन्हा जी एक सहयोगात्मक भूमिका निभाने वाले लोगों मे से है. उनकी कार्य कुशलता और व्यवहार एसा है कि लोग उनसे जुड़ जाते है. फूल एवं गुलाल लगाकर बधाईयाँ दी उक्त अवसर पर. कार्यक्रम में योगेश चंद्राकर जिला अध्यक्ष. वीरेंद्र कुमार साहू. रोहित कुमारसिन्हा. गोपाल राम . टीकाराम निषाद .बेनू राम गुरुवाणी. मोहित साहू .खिलावन साहू. पुरुषोत्तम सोनभद्र .त्रिवेणी साहू. एवं समस्त सचिव गण उपस्थित थे. ऋषभ पांडे के साथ. के. नागे कि रिपोर्ट.