घायलों को अस्पताल पहुचाने वाले प्रोत्साहन राशि व थैक्स सर्टिफिकेट से किया सम्मान घायलों की सहायता करने वालों को किया कलेक्टर ने सम्मान मानव सेवा ही प्रभु सेवा है- जय प्रकाश मौर्य

0
Spread the love

धमतरी – इंडियन रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा धमतरी द्वारा जरूरतमंदों, गरीब, असहाय, पीड़ितों की सेवा करते हुए समय-समय पर आवश्यकतानुसार आर्थिक सहयोग राशि अध्यक्ष एवं कलेक्टर की सहमती से प्रदान किया जाता है । वर्तमान में सड़क दुर्घटना में कई व्यक्ति तड़पते रहते, राहगीर पुलिस की डर , कोर्ट, कचहरी, के झंझट में फंसने की भय से लोगों की सहायता नहीं करते इस स्थिति में समय पर दुर्घटनाग्रस्त पीड़ित व्यक्ति को हास्पिटल नहीं पहुंचाने के कारण मृत्यु की शैयया में चले जाते है । सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को हास्पिटल पहुचाने वाले  खोमन लाल साहू व्याख्याता हायर सेकण्डरी स्कूल डोमा ने डांडेसरा एवं छाती के बीच में दुर्घटनाग्रस्त घायल को अस्पताल पहुंचाने, खूबलाल साहू शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल बागतराई सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को फस्टएड देकर गुजरा पीएससी में भर्ती कराया गया। गौकरण यादव भोथली निवासी ने बलियारा मार्ग पर घायल व्यक्ति को प्राथमिक सहायता कर 108 वाहन को फोन कर जिला अस्पताल पहुंचाया, मो0 साहिल अहमद आॅटो यूनियन अध्यक्ष आटो चालक द्वारा धमतरी सिहावा चैक के पास सड़क दुर्घटना में घायल 03 लोगों को प्राथमिक उपचार देकर स्वयं के आटो से जिला अस्पताल पहुंचाया, प्रदीप कुमार साहू व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल पोटियाडीह के द्वारा ज्योति कुंज ढाबा के पास दुर्घटना में घायल व्यक्ति को तत्काल सीपीआर देकर प्राथमिक सहायता कर अस्पताल पहुंचाया गया एवं मरौद के पास रायपुर निवासी 03 लोगों का मोटर सायकल से दुर्घटना होने पर प्राथमिक सहायता पट्टी बांधकर उन्हे रायपुर पहुंचाने में मदद किया गया । कलेक्टर एवं अध्यक्ष जयप्रकाश मौर्य एवं डाॅ.डी.के.तुर्रे सचिव एवं सीएमएचओ के संयुक्त हस्ताक्षर से जिला रेडक्रास मद से 500-500 /- प्रोत्साहन राशि एवं थैक्स सर्टिफिकेट प्रदान कर कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य, श्रीमती नम्रता गांधी सीईओ जिला पंचायत एवं उपाध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी, अमिताभ बाजपेयी डीएफओ के हाथों सम्मानित किया गया । कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य द्वारा सभी सहायता करने वालों को बधाई व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा मानव सेवा ही प्रभु सेवा है की भावना हर व्यक्ति में होनी चाहिए। जिला संगठक रेडक्राॅस धमतरी प्रदीप कुमार साहू ने आम-जन को अपील करते हुए कहा की सड़क दुर्घटना में घायलों का सहयोग करने में किसी भी प्रकार के भ्रम व भय की स्थिति में ना रहंे, उनके विरूद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं होगी  बल्कि उन्हें जिला प्रशासन रेडक्रास शाखा द्वारा कलेक्टर के हाथों प्रोत्साहन राशि व थैक्स सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जावेगा ।धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed