भ्रष्टाचार का बड़ा खेल कागज पर बना दिया बाजार चबूतरा. शिकायत कर्ता ने कहा पूर्व सरपंच सहित शामिल सभी लोगो के ऊपर हो कार्यवाही.
बालोद..सरकार बदली. सिस्टम बदला अधिकारी बदला कर्मचारी बदला. अगर नहीं बदला तो सिर्फ भ्रष्टाचार रूपी राक्षश. जो चंद रुपयों की लालच में अपना ईमान खो देते हैं. भोले भाले मासूम जनता जिसे अपना हितैषी समझ कर अपना बहुमूल्य योगदान देकर सिर आँखों पर रखते हैं. ये लोग जैसे ही पदासीन होते हैं. अपना हुनर दिखाना चालू कर देते हैं. जहां मिले मौका वहां लगाते हैं चौका. चाहे जमीनी स्तर पर हो या फिर काग़जों पर ही सही. एसा ही एक मामला सामने आया है बालोद जिले के गुरूर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनेली मे. जहां बाजार चबूतरा शेड निर्माण होना था. वो काग़ज़ों पर बना मिला है…
आखिर क्या है पूरा मामला. पूनम साहू के अनुसार. सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई तब यह मामला आया सामने. वर्ष 2008 _09 में जिला पंचायत दुर्ग के जारी परिपत्र के अनुसार ग्राम पंचायत धनेली मे 400000 लाख रुपयों की लागत से बाजार चबूतरा शेड निर्माण होना था. जो कि आज पर्यन्त तक नहीं हुआ है. शिकायत कर्ता पूनम साहू ने बताया कि राम मंदिर परिसर के पास बाजार चबूतरा शेड निर्माण होना था. सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार बाजार शेड निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. जिसका बिल बाउचर भी लगा हुआ है. और मजे की बात ये है कि. सब इंजीनियर द्वारा मूल्यांकन भी किया गया है. जिसकी शिकायत जिला प्रशासन से किया गया था. जिस पर जनपद पंचायत गुरूर को जांच के लिए भेजा गया था. जिस पर 30 जून को. बी. आर गंजीर. रामू लाल साहू. करारोपण अधिकारियों एवँ सब इंजीनियर दीवान. ग्रामीण यांत्रिकी सेवा गुरूर द्वारा अवलोकन किया गया है. जांच पूरी होने के बाद क्या कार्यवाही किया जाएगा संशय बरकरार है. वहीं ग्रामीणों मे आम चर्चा का विषय बना हुआ है. कि आखिर इतना बड़ा भ्रष्टाचार होने के बाद भी आज तक कोई भी कार्यवाही क्यों नहीं हुई.. बालोद जिले से (के. नागे कि रिपोर्ट)