बघेल सरकार के सपनों को लगा ग्रहण. मामला बोरतरा गौठान का. बालोद जिले से.
बालोद.. सरकारी विभागों की भाग दौड़. अधिकारियों के दौरे. जिले उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद भी गुरूर विकास खंड के ग्राम पंचायत बोरतरा मे स्तरहीन कार्य को अंजाम देकर सरकार की महत्वकांक्षी योजना गौठान मे पलिता लगा दिया गया है. हल्की बारिश में ही पिलर टूट गया. मामला जब मीडिया के बीच आया तो पंचायत के जिम्मेदार लोग प्रकृतिक आपदा बताकर पल्ला झाड़ने लगे. हद तो तब हो गया मीडिया में समाचार प्रकाशन के बाद खुद पंचायत कर्मियों ने बने बनाया दूसरे जगह का पिल्लर तोड़ दिया. ना ही तोड़ने का प्रस्ताव किया. और ना ही उच्च अधिकारियों से अनुमति लिया. बल्कि अपने पद का खुल कर दुरूपयोग किया गया है. पंचायत में किसी भी जिम्मेदार लोगों को फोन करो रट रटया जवाब मिलता है. कि वह प्राकृतिक आपदा से हुआ है. अब बड़ा सवाल यह है कि. अगर एक पिलर आपदा से टूटा तो. बाकी पिल्लरो को जान बुझ कर क्यों तोड़ा गया. क्या एसे भ्रष्ट लोगों पर कार्यवाही नही होनी चाहिए. अभी और भी बहुत खुलासा होगा बने रहे हमारे न्यूज के साथ. के नागे कि रिपोर्ट.