मैनपुर पुलिस को मिली बडी सफलता दुर्लभ वन्य प्राणी जिंदा पेेंगोलियन की तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 26.06.2020 दिन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल को मुखबीर से मिली सूचना पर मैनपुर थाना प्रभारी को एक टीम गठीत कर कार्यवाही करने का दिये निर्देश,
निर्देश के पालन में थाना प्रभारी मैनपुर भुषण चन्द्राकर द्वारा पुलिस टीम बनाकर मिली सूचना के अधार पर ग्राम कुल्हाडीघाट के पास एक व्यक्ति जो सफेद टी-शर्ट काला फुल पैंट पहने एक जुट के बोरे में सालखपरी (पेंगोलिन) रखा है बिक्री करने के लिए ग्राहक का ईतजार कर रहा है, उक्त व्यक्ति को पुलिस टीम द्वारा पुछताछ करने एवं तलाशी करने पर एक जुट के बोरे में रखे अवैध रूप से दुर्लभ वन्य प्राणी सालखपरी (पेंगोलिन) को बरामद किया गया , उस व्यक्ति से नाम पता पुछने पर अपना नाम पीताम्बर कटा पिता शंकर कटा उम्र 28 वर्ष ग्राम घुचागुड़ा वार्ड नम्बर 06 थाना सिनापाली जिला नुवापाड़ा (उड़िसा) का रहने वाला बताया जिसे मैनपुर पुलिस द्वारा विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार किया गया, गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अवैध रूप से हो रहे गांजा, शराब एवं हीरा तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए दिये थे निर्देश जिसके परिपालन में थाना प्रभारियों द्वारा अलग-अलग थानों में गांजा, शराब एवं हीरा एवं वन्य जीव के क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जा रही है, उसी क्रम में विगत दिनों तेन्दुये की खाल सहित आरोपी को पकड़ने में मिली सफलता के बाद थाना मैनपुर पुलिस द्वारा दुर्लभ वन्य जीव पेंगोलिन को अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गरियाबंद पुलिस कप्तान द्वारा मैनपुर पुलिस को सालखपरी (पेंगोलिन) को बरामद किये जाने पर 05 हजार रूपये से किया पुस्कृत।
मैनपुर में पत्रकारो से चर्चा करते हुए जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा की अवैध रूप से जिले में हो रहे गांजा, शराब, जुआ, सट्टा, हिरा एवं वन्य जीव के तस्कर के विरूद्ध इसी प्रकार कार्यवाही लगतार जारी रहेगा। तस्कर से जब्त किए गए दुर्लभ पेंगोलियन लगभग 11 किलो के बताए जा रहे है, इस मौके पर प्रमुख रूप से एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर व पुलिस स्टाप मैनपुर उपस्थित थे।