दसवीं बोर्ड में कलारतराई के यशकुमार ने 96.5%अंक लाकर जिले को गौरवान्वित किया
प्राथमिक विद्यालय से ही मेधावी रहे यशकुमार साहू पिता बेनीमाधव साहू ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2019-20 में शासकीय हाईस्कूल कलारतराई में अध्ययनरत होते हुए अपनी उपलब्धि से पूरे अंचल को गौरवान्वित किया है। उन्होंने 96.5% लाकर कलारतराई हाईस्कूल में अधिकतम अंक हासिल कर अपने माता पिता का नाम रोशन कर ग्राम कलारतराई के साथ पूरे जिले को गौरवान्वित किया।उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी,माता-पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया।उनकी सफलता पर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य बी.आर.साहू,व्याख्याता एन. के.पटेल,टी.के.देवांगन,संजय ध्रुव,शाला समिति के पदाधिकारियों,सदस्यों एवं ग्रामीणजनों में हर्ष व्याप्त है।उनकी उपलब्धि पर शिक्षक प्रकाश निर्मलकर,जितेन्द्र रामटेके,सुनदास चतुर्वेदी,गीता नेताम ने बधाइयाँ दी।इसी शाला में अध्ययनरत लवण कुमार साहू 94.3%,पुष्पांजलि साहू 92.6%,काजल मानिकपुरी 79%,कल्पना सिन्हा71.5%,गीतांजलि साहू 60.33%लाकर पूरे ग्राम,नगर एवं धमतरी जिले का नाम रोशन किया।
प्राथमिक शाला संस्था प्रमुख श्री रामकुमार साहू ने सभी विद्यार्थियों की सफलता पर उन्हें उत्तरोत्तर प्रगति की शुभकामनाएं देते हुए बधाइयाँ प्रेषित की।धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट