वन विभाग की लापरवाही से सांभर की हुई मौत, गरियाबंद वन मंडल के नवागढ़ रेंज की है घटना – शिव शंकर सोनपीपरे एवं इतेश सोनी
इतेश सोनी गरियाबंद | छत्तीसगढ़ में वन विभाग की लापरवाही से बड़ी संख्या में हाथियों की मौत हुई है | हाथियों की मौत पर राज्य शासन ने वन विभाग के अधिकारियों पर कार्यवाही भी किया है परन्तु उक्त घटनाक्रम से भी वन विभाग की कार्यशैली में कोई फर्क नहीं आया है | वन विभाग की लापरवाही का एक और मामला गरियाबंद वन मंडल के नवागढ़ रेंज में भी प्रकाश में आया है जिसमे एक घायल साम्भर को समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण उसकी मौत हो गयी है |
घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ वन परिक्श्रेत्र के अंतर्गत एक पांच वर्षिय जंगली साम्भर बीते शाम को ग्राम रावणडीगी के तालाब के पास में आया जिसे गाँव के कुत्तो ने देखा और दौडाने लगे | जिससे साम्भर अपने आप को बचाने के लिए जंगल की और भागा उसी दौरान साम्भर एक लकड़ी के खोभा में जा फंसा और उसे गंभीर चोट लग गयी | गाँव वालो से घायल साम्भर को देखा और कुत्तो को भगा कर साम्भर को निकाल कर गाँव के रंगमंच में ले आये और घटना की जानकारी तुरंत ही वन विभाग को दिए | परन्तु जानकारी दिए जाने के बाद भी वनविभाग समय पर घटना स्थल पर नहीं पहुचे जिस कारण समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से घायल साम्भर की मौत हो गयी है | साम्भर का पोस्टमार्दम अभी सुबह किया गया है | घटना के संबंध में डिप्टी रेंजर का कहना है की सुचना मिलते ही तत्काल घटना स्थल पर वन विभाग की टीम पहुच चुकी थी | विभाग की और से कोई लापरवाही नहीं की गयी है | ग्रामीणों का कहना है की वन विभाग को समय पर घायल साम्भर की जानकारी दे दिया गया था परन्तु वन विभाग के अधिकारियों ने कोई रूचि नहीं दिखाई यदी वन विभाग के अधिकारी समय पर साम्भर का उपचार करवाते तो साम्भर की जान बचाई जा सकती थी |