मैनपुर नगर में देर रात तक अवैध अतिक्रमण पर चलता रहा बूलडोजर नेशनल हाईवे के किनारे से अवैध अतिक्रमण हटाने तहसीलदार ,राजस्व विभाग व पुलिस के अमला सुबह से देर रात तक करते रहे कडी मशक्कत- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में पिछले लगभग एक माह पूर्व मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 130 सी के किनारे सभी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए राजस्व विभाग द्वारा नोटिस जारी किया गया था और नोटिस जारी होने के बाद कई अतिक्रमणकारियों ने अपने स्वेच्छा से अपने दुकानो के सामने छपरी, टीन सेट व छोटे छोटे दुकानो को पूर्व में ही हटा दिए थे और जो लोग अपने अतिक्रमण नही हटाए थे उन्हे लगभग 10 दिन पूर्व और नायब तहसीलदार मैनपुर द्वारा नोटिस जारी कर एक सप्ताह के भीतर अवैध अतिक्रमण को हटाने समय दिया गया था बावजूद इसके कई लोगो ने अपने अवैध अतिक्रमण को नही हटाया।
आज गुरूवार सुबह 11 बजे से नायब तहसीलदार मैनपुर कृष्णमूर्ति दीवान के नेतृत्व मे राजस्व विभाग व पुलिस विभाग का पुरा अमला जेसीबी मशीन लेकर मैनपुर नगर के प्रथम छोर से अवैध अतिक्रमण को हटाना प्रारंभ किया जिसकी जानकारी लगते ही अवैध अतिक्रमणकारियों मे हडकम्प मच गया, और अवैध अतिक्रमण जेसीबी मशीन से हटाने को देखने सैकडो लोगो की भीड़ जुट गई जिसे हटाने में प्रशासन को मशक्कत करना पडा पुरा प्रशासन के अमला के साथ साथ लोगो की भींड भी चलने लगा, आज अवैध अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से हटाए जाने की जानकारी लगते ही,कई लोगो ने तत्काल अपने दुकानो के सामने से टीन के सेड को हटाना प्रारंभ कर दिया, और दर्जनों दुकानो के सामने से अवैध अतिक्रमण टीन का सेड, चबुतरा को जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया गया.
पुरे अतिक्रमण हटाने के दौरान नगर के दुकानदारो व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कोई भी प्रकार का विरोध नही किया और एक तरह से प्रशासन की मदद् करते हुए स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया गया, पुरा अतिक्रमण हटाने के दौरान माहौल शांतिपूर्ण देखने को मिला देर रात आठ बजे तक अवैध अतिक्रमण हटाने का सिलसिला नगर के नेशनल हाईवे के किनारे जारी है और कल फिर बचे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही किया जाऐगा।
इस सबंध में नायब तहसीलदार कृष्णमुति दीवान ने चर्चा मे बताया शासन के निर्देशानुसार नेशनल हाईवे के किनारे सडक के दोनो ओर नपाई कर अवैध अतिक्रमण हटाने का कार्य चल रहा है, और नगरवासी सहित क्षेत्रवासी अवैध अतिक्रमण को अपने स्वेच्छा से हटा रहे है, नगर के अधिकांश मुख्य मार्ग के किनारे से अवैध अतिक्रमण को नगरवासी अपनी स्वेच्छा से नोटिस मिलने के बाद हटा चुके है, और अवैध अतिक्रमण हटाने में नगर व क्षेत्रवासियो का सहयोग शासन प्रशासन को मिल रहा है, कुछ स्थानो पर जेसीबी मशीन के माध्यम से दुकानो के सामने बने टीन के सेड और चबुतरा को हटाया गया है, नायब तहसीलदार श्री दीवान ने बताया शासन के निर्देशानुसार अवैध अतिक्रमण हटाने का सिलसिला जारी रहेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने बारिश तक कार्यवाही नही करने को कहा
वही अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान कुछ स्थानो पर लोगो ने इसका विरोध भी करते नजर आए मैनपुर पहुचे गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने नायब तहसीलदार को बारिश के मौसम को देखते हुए अवैध अतिक्रमण की कार्यवाही पर रोक लगाने की बात कही और कम से कम बारिश के दिनो में अवैध अतिक्रमण नही हटाने का निर्देश दिया, जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने छोटे छोटे दुकानदारो, ठेला, खोमचा, व पान दुकान वालो पर अवैध अतिक्रमण हटाने से पहले उन्हे सुरक्षित जगह उपलब्ध कराने नायब तहसीलदार को कहा है, वही दुसरी ओर नायब तहसीलदार ने शासन के निर्देशो का हवाला देते हुए अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की बात बताई इस दौरान काफी भींड एकत्र हो गया और पुरे अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान ग्राम पंचायत मैनपुर के कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारियों के सामने नही आने से स्थानीय लोगो में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय कांग्रेस व भाजपा के नेताओं के प्रति आक्रोश देखने को मिला स्थानीय कई लोगो ने कहा बारिश के चार माह अवैध अतिक्रमण न हटाया जाए और ऐसे मुसीबत के समय में स्थानीय पंचायत के जिम्मेदार पदाधिकारी व कांग्रेस तथा भाजपा के नेता जनता के मुसीबत में उनके साथ नही दे रहे है।
शासकीय भवनो व साप्ताहिक बाजार, मुक्तिधाम, तालाब भी जल्द अतिक्रमण मुक्त होगा
तहसील मुख्यालय स्थित कई शासकीय मकानो में अवैध कब्जा लम्बे समय से किया गया है और इसकी शिकायत स्थानीय लोगो द्वारा राजस्व विभाग के अधिकारियो से किया गया है, और तो और नगर के सबसे बडे साप्ताहिक बाजार, बस स्टैण्ड, मुक्तिधाम, तालाब भी अवैध अतिक्रमण के चपेट मेें आ गया है, इस संबध में चर्चा करने पर नायब तहसीलदार कृष्णमुर्ति दीवान ने बताया जल्द ही साप्ताहिक बाजार व सभी शासकीय भुमि की नपाई कर विधिवत अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही की जाऐगी और इसके लिए नोटिस भी जारी किए जाने की बात बताई है।