वक्ता मंच द्वारा जरूरतमन्दों हेतु राहत कार्य जारी:पत्रकारों हेतु 50 लाख रुपये के बीमा की मांग
रायपुर।सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा लॉक डाउन अवधि में जरूरतमंद लोगों,प्रवासियों एवं गरीबों की सहायता हेतु आरम्भ किया गया सेवा कार्य आज भी जारी रहा।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज 15 जून को स्व.विट्ठल राव गणपत राव जोशी की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा सामग्री वितरण किया गया।आज वार्ड क्र 38 चूड़ामणि वार्ड में पार्षद दीपक जायसवाल के कर कमलों से 50 परिवारों को राशन के पैकेट वितरित किये गये।इस अवसर पर आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताये गये एवं उनसे सावधान रहने का आग्रह किया गया।वार्ड पार्षद दीपक जायसवाल ने गरीबो तक राशन पहुचाने हेतु संस्था के सदस्यों को धन्यवाद दिया।वितरण कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ,मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र तिवारी, तुसार तिवारी,वक्ता मंच के उपाध्यक्ष दुष्यंत साहू,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग,अरविंद राव,जितेंद्र नेताम,कन्हैया साहू,अशोक ठाकुर उपस्थित थे।आज इसी क्रम में वक्ता मंच के पदाधिकारियों ने नई दुनिया के रायपुर स्थित कार्यालय में पहुँचकर पत्रकारों व स्टाफ हेतु सेनेटाइजर व मास्क प्रदान किये।वक्ता मंच ने कोरोना से युद्ध मे पत्रकारों की भूमिका को अत्यंत प्रभावी निरूपित करते हुए कहा है कि अपनी जान की परवाह न करते हुए कवरेज जारी रखने के चुनौतीपूर्ण दायित्व का निर्वाह पत्रकार साथी बखूबी कर रहे है।मंच ने प्रत्येक पत्रकार को 50 लाख रुपये का बीमा प्रदान किये जाने की मांग भी शासन से की है।