जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
छात्रवृत्ति व महाविद्यालयों में मूलभुत सुविधाए उपलब्ध कराने किया मांग
इतेश सोनी मैनपुर – गरियाबंद जिले के देवभोग स्थित शासकीय पंडित श्यामशंकर मिश्र महाविद्यालय के छात्रों को शिक्षण सत्र 2018-19 एवं 2019-20 की बीपीएल छात्रवृत्ति अबतक अप्राप्त होने की जानकारी छात्रों द्वारा मिलने पर आज बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने आज रायपुर में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल को ज्ञापन सौंपकर अतिशीघ्र अप्राप्त छात्रवृत्ति प्रदान करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति न मिलने के कारण छात्रों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है एवं आवश्यक संसाधनों का प्रबंध करने दिक्कतें आ रही हैं इसलिए छात्रहित को ध्यान में रखते हुए दो सत्रों से अप्राप्त छात्रवृत्ति को शीघ्र प्रदान किया जाए,
उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल ने उक्त समस्या को गंभीरतापूर्वक सुनकर अतिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है, इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मैनपुर शासकीय महाविद्यालय, गोहरापदर , देवभोग में प्रोफसरों की कमी से अवगत कराते हुए महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाए जैसे आहता निर्माण, सायकल मोटर सायकल स्टैण्ड, व अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने की भी मांग किया गया इस अवसर पर उनके साथ एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के उपाध्यक्ष नजीब बेग,महासचिव हरिश्वर पटेल , छात्र नेता लिबास पटेल उपस्थित रहे।