कलेक्टर और सी.ई.ओ ने किया नगर के तालाबों का औचक निरीक्षण- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी गरियाबंद – कलेक्टर श्री छतर सिंह डेहरे और जिला पंचायत के सी.ई.ओ. श्री विनय कुमार लंगेह ने आज गरियाबंद नगर के छिंद तालाब, देवरनीन तालाब और नया तालाब का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने यहां पर घाट की सफाई और तालाबों में जल भराव क्षमता बढ़ाने एवं सौंदर्यीकरण के लिए मौंके पर उपस्थित नगर पालिका के अध्यक्ष श्री गफ्फार मेमन को आवश्यक पहल करने का सुझाव दिया। इस हेतु नगर के गणमान्य नागरिकों और जन प्रतिनिधियों से आवश्यक सहयोग की बाते कही। कलेक्टर श्री डेहरे ने नगर पालिका की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तालाबों की सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। नया तालाब मेढ़ चैड़ीकरण के लिए तहसीलदार गरियाबंद को निर्देशित किया।

पार्षदगणों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि नया तालाब ग्राम पंचायत आमदी, पारागांव व गरियाबंद क्षेत्रांतर्गत है। कलेक्टर श्री डेहरे ने उक्त तालाब गहरीकरण व सौंदर्यीकरण के लिए जिला पंचायत के माध्यम से राशि स्वीकृत कराने की बाते कहीं। सी.ई.ओ श्री लंगेह ने आश्वस्त किया कि उक्त तालाब के लिए ग्राम पंचायत पारागांव और आमदी को आवश्यक राशि की स्वीकृति दी जायेगी। इस अवसर पर तहसीलदार श्री राकेश साहू, नगर पालिका की सी.एम.ओ. सुश्री संध्या वर्मा, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डाॅ. सुधीर पंचभाई, नगर के पालिका के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सोनटेके एवं पार्षदगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed