एनएसयुआई़ विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के साथ महाविद्यालयीन समस्याओ को लेकर किया चर्चा- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
विडियों कान्फे्रसिंग के जरिये काॅलेजो की मूलभूत समस्याओं का किया चिन्हांकन
इतेेश सोनी मैनपुर :- एनएसयुआई बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने आज शनिवार को विडियों कान्फ्रेसिंग के द्वारा महाविद्यालयो मे व्याप्त मूलभूत समस्याओं से प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को अवगत कराया और समस्याओ के निराकरण के लिये प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से मांग करने की बात कही । राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदेन, एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी रुचि गुप्ता एवं एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जूम एप के माध्यम से एनएसयुआई पदाधिकारियों से ऑनलाइन मीटिंग लेते हुए कई विषयों पर चर्चा किया इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को काॅलेजो का निरीक्षण कर महाविद्यालयीन समस्याओं से अवगत कराने एवं विद्यार्थियों के हित में कार्य करने का आव्हान किया। इस दौरान एनएसयुआई विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने प्रदेश पदाधिकारियों को नवीन महाविद्यालय मैनपुर, पैरी गंगा महाविद्यालय, नवीन महाविद्यालय गोहरापदर, शासकीय पंडित श्याम शंकर मिश्र महाविद्यालय देवभोग मे लम्बे समय से प्रर्याप्त प्रध्यापको की कमी बनी हुई है और महाविद्यालय में मूलभूत बुनियादी सुविधाओ की कमी है महाविद्यालयों तक पहुंचने के लिये पक्की सड़क की दरकार है विषयवार पढाई के साथ साथ विज्ञान प्रयोग शाला मे उपकरणों व केमिकलो की मांग शासन से किया गया है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने काॅलेजो परिसर मे आहता, शुध्द पेयजल के साथ साथ खेल मैदान नही होने की जानकारी दिया जिसको राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदेन, एनएसयूआई प्रदेश प्रभारी रुचि गुप्ता व प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने प्राथमिकता के साथ प्रदेश के मुखियां को अवगत कराते हुए मांग करने की बात कही गई है। विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े ने बताया कि यहां काॅलेज की सुविधा होने के बाद भी स्नातकोत्तर पढाई के लिये 45-50 किमी दूर जाना पड़ता है स्नातकोत्तर तक की कक्षाएं प्रारंभ होने उच्च शिक्षा के लिये छात्र छात्राओं को भटकना नही पड़ेगा। इस दौरान आनलाईन विडियों कान्फ्रेसिंग में एनएसयुआई के जिला प्रभारी हनी बग्गा जिलाध्यक्ष केशु सिन्हा, नेयाल नेताम, निखिल जगत, प्रेम पटेल, गौरव बामबोडे ,अयुब रजा शामिल हुए।