गुरूर पुलिस बड़ी की कार्यवाही अवैध रूप से शराब बिक्री करते महिला और एक पुरूष को किया गिरफ्तार
मामला आबकारी एक्ट का
बालोद–बालोद जिलान्तर्गत गुरुर थाना ने बड़ी कार्यवाही की है. मंगलवार दिनांक 09/06/2020 को थाना गुरुर द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिलने पर. गुरूर पुलिस द्वारा छापामारी कर साकिन मिर्रीटोला पुरुर के कुमारी बाई जोशी पति पूरन लाल जोशी 45 वर्ष को अपने घर पर अवैध रूप से शराब बिक्री करते पकड़ा गया । कुमारी बाई के पास से 18 पौवा देशी मसाला शराब कीमती 1620 रुपए का जब्त कर कुमारी बाई जोशी के खिलाफ अपराध क्र 201/20 धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की गई |…वहीं
इसी तरह ग्राम पुरुर निवासी एक पुरूष भी
रामाधार डहरिया पिता स्व सुखराम डहरिया उम्र 56 वर्ष साकिन पुरूर वार्ड नं 12 को अपने घर पर अवैध रुप से देशी शराब बिक्री करते पकडा गया । रामाधर डहरिया के कब्जे से 13 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 1040 एवं नगदी रकम 500 रु जब्त कर आरोपी रामाधर डहरिया के विरुद्ध अपराध क्रमांक 200/20 धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।गुरूर पुलिस की इस कार्यवाही से अवैध कार्य करने वाले लोगों के हौसले पस्त है. बालोद गुरूर से ऋषभ पांडे के साथ के. नागे की रिपोर्ट