प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने धमतरी पुलिस उतरी मैदान में

0
Spread the love

पुलिस ने पैदल भ्रमण कर सुरक्षा मानकों व नियमों का पालन करने दी गई समझाइश

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही

वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण काल में लाकडाउन के दौरान संक्रमण से बचाव व नियंत्रण हेतु शासन के निर्देशानुसार सोशल व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए जारी निर्देशों का पालन करने के साथ-साथ आर्थिक-व्यापारिक गतिविधियों को संचालित करने निर्देशित किया गया है।

धमतरी पुलिस अधीक्षक श्री बी.पी. राजभानू द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाना अति आवश्यक है, इस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के नेतृत्व में धमतरी पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मकई चौक में एकत्रित होकर शहर के मुख्य मार्गों सदर बाजार, मकई चौक, रत्नाबांधा चौक से पैदल पेट्रोलिंग करते हुए पी ए सिस्टम के माध्यम से आम नागरिकों को समझाइश दी गई।

पैदल पेट्रोलिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के साथ थाना प्रभारी सिटी कोतवाली श्री भावेश गौतम, अर्जुनी श्री उमेंद टंडन, केरेगांव श्री गगन बाजपेई, निरीक्षक श्री प्रणाली वैद्य, यातायात प्रभारी श्रीमती सत्यकला रामटेके, सूबेदार रेवती वर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी के द्वारा पैदल भ्रमण कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग व फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करने समझाइश दिया गया।धमतरी से राहुल साहू की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed