झरियाबाहरा में अज्ञात व्यक्ति का मृत शव मिला, पुलिस द्वारा शव का ग्रामीणो के समक्ष पंचनामा कर पीएम होने के बाद किया गया अंतिम संस्कार- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
पुलिस ने शिनाख्ती की कोशिश की लेकिन कोई दावेदार सामने नहीं आया जिसके बाद ग्रामीणो को अंत्येष्ठि के लिये सुपुर्द किया गया
इतेश सोनी मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 8 किमी दूर ग्राम झरियाबाहरा बेहराडीह आदिवासी बालक आश्रम के पीछे बरगद पेड़ के नीचे आज गुरूवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया गया जिसका ग्रामीणो की उपस्थिति मे पंचनामा कर पीएम के लिये मैनपुर लाया गया एवं मृत व्यक्ति का शिनाख्त नही होने के कारण ग्रामीणो को अंतिम अंत्येष्ठि के लिये सुपुर्द किया गया। लाॅक डाउन के बीच पुलिस प्रशासन का मानवीय चेहरा सामने आया जहां पुलिस प्रशासन लावारिस लाश का ग्रामीणो के साथ मिलकर अंतिम संस्कार कफन दफन किया गया। थाना प्रभारी मैनपुर भूषण चन्द्राकर ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति रंग सांवला बाल काले बड़े दाढ़ी बढ़ा हुआ, दुबला पतला करीब 5.3 फीट सफेद रंग की शर्ट नीला जींस पहने हुए हाथ में बाजारू मोती काला सफेद रंग का हाथ की कलाई मे पहना हुआ उम्र करीब 35 वर्ष बेहराडीह झरियाबाहरा में एक वर्ष से घूम रहा था जिसकी दिमागी हालत ठीक नही थी एवं जिसका उपचार दो सप्ताह पूर्व ग्रामीण मैनपुर गरियाबंद अस्पताल में कराये थे जो दो दिन से खाना नही खाया था और आज 04 जून गुरूवार को सुबह 5 बजे के आसपास आदिवासी बालक कमार आश्रम बेहराडीह के पीछे बरगद पेड़ के नीचे मृत अवस्था मे मिला ग्राम पंचायत बोईरगांव के सरपंच सहदेव साण्डे की सूचना पर मर्ग कायम पश्चात् जांच में लेकर मैनपुर थाना द्वारा शव का पंचनामा कार्यवाही सरपंच व पंचो की उपस्थिति में किया गया मैनपुर चीरघर लाकर पीएम कराया गया मृत विक्षिप्त व्यक्ति का परिजन नही मिलने के कारण अंतिम संस्कार करने हेतु सरपंच व ग्रामीणो को सुपुर्दगी किया गया जिसका ग्रामीणो द्वारा अंतिम संस्कार दफन किया गया है। उक्त हुलिया के आधार पर किसी भी व्यक्ति को इस मृत विक्षिप्त व्यक्ति के संबंध मे जानकारी मिलती है तो वे थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर 9131437699 एवं ए.एस.आई अजय सिंह 7999950804 से संपर्क कर सकते है।