व्यायाम शिक्षको की नियुक्ति की मांग:छ ग नागरिक अधिकार समिति ने मांग दिवस मनाया।
रायपुर।स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश भर के शासकीय विद्यालयों में बी पी एड/एम पी एड योग्यता वाले व्यायाम शिक्षकों के चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रदान किये जाने की मांग पर आज बुधवार 3 जून को छ ग नागरिक अधिकार समिति एवं वक्ता मंच के द्वारा प्रदेश्वयापी मांग दिवस मनाया गया।इस अवसर पर इस पद हेतु चयनित सैकड़ो उम्मीदवारो ने आज दोपहर 12 बजे अपने घरों एवं कार्य स्थलों के सामने पोस्टर उठाकर अपनी मांगे प्रदर्शित की।छ ग नागरिक अधिकार समिति के अध्यक्ष शुभम साहू एवं वक्ता मंच महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग ने जानकारी दी है कि राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं स्कूली शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम के नाम इस आशय का ज्ञापन देकर प्रदर्शनकारियो ने चयनित उम्मीदवारों की शीघ्र नियुक्ति की मांग की।दोनों संगठनों की ओर से बताया गया है कि एक लंबी लड़ाई के बाद प्रदेश के विद्यालयों में रिक्त व्यायाम शिक्षको की सीधी भर्ती हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी।इसके माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच का कार्य जारी था।इस बीच लॉक डाउन की घोषणा होने से पूरी प्रक्रिया लगभग बंद हो गई थी।अब शासन ने प्रक्रिया पर से रोक तो हटा दी है लेकिन वित्त विभाग से स्वीकृति की शर्त ने चयनित उम्मीदवारों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।प्रदर्शन कारियो ने पूरे प्रदेश में नई नियुक्तियों को वित्तीय संकट की आड़ में रोके जाने की प्रदेश सरकार की घोषणा का तीखा विरोध किया है तथा रिक्त पदों पर नई भर्ती शीघ्र आरम्भ न होने की स्थिति में आंदोलन को तेज करने की घोषणा की है।रायपुर में सम्पन्न कार्यवाही में आज शुभम साहू, धनेश्वरी नारंग,प्रिया नायक,दीपांजलि साव,मिताली सरकार,कमानी यादव, ललित साहू,संजीव दुबे, साहू, चंद्रहास साहू,टिकेश्वर साहू,संगीत रामटेके,नंदकुमार रात्रे,योगेश बघेल,अब्बास अली शामिल हुये।