व्यायाम शिक्षकों के चयनित उम्मीदवारों को शीघ्र नियुक्ति पत्र प्रदान करो।

0
Spread the love


रायपुर। छ ग शासन के स्कूली शिक्षा विभाग में व्यायाम शिक्षकों के पद पर चयनित अभ्यर्थियों ने इस पद पर तत्काल नियुक्ति की मांग की है।हाल ही में नई भर्ती में वित्त विभाग की अनुमति लिये जाने बाबत राज्य शासन की घोषणा ने इस पद पर चयनित हुए प्रत्याशियों की चिंता बढ़ा दी है।छ ग नागरिक अधिकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष शुभम साहू एवं वक्ता मंच की महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग ने बताया है कि लंबी लड़ाई के बाद स्कूली शिक्षा विभाग ने व्यायाम शिक्षको के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरम्भ की थी।इस हेतु पात्र उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी एवं परिणाम घोषित होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच एवं दावा आपत्ति का कार्य जारी था।यदि लॉक डाउन नही होता तो अब तक चयनित अभ्यर्थी अपना कार्यभार ग्रहण कर चुके होते।लेकिन अन लॉक होने के प्रथम चरण आरम्भ होने के बाद भी प्रदेश सरकार इस मुद्दे पर मौन है।अतः प्रदेश भर के चयनित अभ्यर्थियों ने बुधवार 3 जून को भर्ती प्रक्रिया आगे बढ़ाने की मांग सांकेतिक आंदोलन करने की घोषणा की है।छ ग नागरिक अधिकार समिति के आव्हान पर चयनित अभ्यर्थी अपने घरों या कार्यस्थल के सामने “व्यायाम शिक्षको के चयनित उम्मीदवारों को शीघ्र नियुक्ति पत्र प्रदान करो”लिखा हुआ पोस्टर उठाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।इस दिन दोपहर 12 बजे 10 मिनट के लिए यह प्रदर्शन होगा।राजधानी रायपुर में दोनों संगठनों की ओर से मुख्यमंत्री एवं शालेय शिक्षा मंत्री को इस बाबत ज्ञापन सौंपा जायेगा।इस आंदोलन के दौरान शारीरिक दूरी बनाई रखी जायेगी एवं मास्क लगाने सहित सारे नियमो का पालन किया जायेगाआन्दोलनकारी अपनी फोटो सोशल मीडिया में शेयर भी करेंगे।आंदोलनकारियों ने नई भर्ती पर रोक लगाए जाने की प्रदेश सरकार की घोषणा को शिक्षित बेरोजगारों के हितों के प्रतिकूल बताया है एवं व्यायाम शिक्षको के चयनित अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति न मिलने पर आंदोलन तेज करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed