खबर का असर : सर्वोच्च छत्तीशगढ़ के खबर पर मुहर बिना बेच नम्बर के बेच रहे थे शीतल पेय पदार्थ….1 सप्ताह के अंदर खाद्य विभाग व राजश्व विभाग की संयुक्त टीम ने दुकान में दी दबिश किया शील

0
Spread the love


सावधान नगरी – सिहावा क्षेत्र में बिक रहामीठा जहर.. ,शीतल पेय पदार्थ के नाम कर रहे है जान से खिलवाड़
धमतरी-गर्मी सीजन में कोल्ड्रिंक और मीठे शीतल पेय की मांग बढ़ जाती है…जैसे जैसे तापमान बढ़ता जाता है लोगो मे कोल्ड्रिंक के पति झुकाव बढ़ता जाता है यही वजह है कि व्यापारी फायदा उठा कर नकली कोल्ड्रिंक का गोरख धंधा कर लोगो की जान से खिलवाड़ करने से बाज नही आते… इसका उधारण नगरी सिहावा क्षेत्र में देखने को मिल रहा था जिसकी खबर 29 तारीख को सबसे पहले प्रमुखता से दिखाई गई तब जाकर खाद्य विभाग व ब्लॉक अधिकारियों ने संज्ञान ली…. …महज 1 सप्ताह बाद बस स्टैंड नगरी स्थित पूजा न्यू पूजा ट्रेडर्स पर छापेमार कार्यवाही की गई तो मौके पर मौजूद शीतल पेय पदार्थ पर बेच नम्बर MFG नम्बर ,MRP ,निर्माण दिनाक नही पाया गया ……. जबकि शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसी भी खाद्य एवं पेय पदार्थ में उत्पादन की कीमत और पैकिंग दिनांक और बेच नंबर लिखा जाना अनिवार्य है ….. फिलहाल टीम ने शीतल पेय पदार्थ का सेम्पल लेकर सेंपल जाच के लिए रायपुर लैब भेजा दिया गया है……साथ ही दुकान को शील कर आगे की कार्यवाही की जा रही है……चुकी नगरी छेत्र में इस नकली कोल्ड्रिंक का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा था और जल्द ही कारवाही नही होती तो मीठा जहर लोगो की स्वास्थ पर बुरा असर डालता लेकिन विभाग की ततपरता से क्षेत्र के लोगो की जान बच गई । छापेमार कार्यवाही में नगरी राजश्व से नायाब तहसीलदार नारायण साहू व खाद्य इंस्पेक्टर नीलेश चन्द्राकर मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed