गरियाबंद पुलिस अधिक्षक भोजराम पटेल ने लिया थाना प्रभारियों की बैठक ,दिया आश्वयक दिशा निर्देश- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी गरियाबंद। गरियाबंद जिले के पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक ली। जिले में लाकडाउन के दौरान पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया तथा नागरिकों के मददगार बन कर अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने निर्देशित किया। लाकडाउन के बाद की परिस्थिति में सामंजस्य के साथ ड्यूटी करने हिदायत दिया। विगत दिवस विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने कहा। गाँव में बने कोरेंटाईन सेंटर का पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा भ्रमण करने के भी निर्देश दिए । वही मास्क की अनिवार्यता को लागू करने को भी कहा। इसी के साथ ही अनावश्यक घुमने वाले एवं तीन सवारी वाले दो पहिया वाहनो पर कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया । इसके साथ ही सभी थानो में पेंडिंग अपराध, मर्ग, गुम इंसान, शिकायतों का जल्दी से निकाल कार्यवाही करने हिदायत दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने आगामी पर्यावरण दिवस के दिन प्रत्येक थाने में वृक्षारोपण के साथ ही गरियाबंद जिले के शहीद जवानो की स्मृति में उनके गृह ग्राम में वृक्षारोपण करने निर्देशित किया। आज के बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, एसडीओपी रूपेश दाँडे, संजय ध्रुव, डीएसपी मुख्यालय टीकाराम कँवर, आरआई उमेश राय एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।