लोक निर्माण विभाग गहरी नींद मे..नो एन्टरी का बोर्ड लगाकर भुल गए. . बेखौफ दौड़ रही है भारी वाहन.
बालोद.. पूरा देश एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं दूसरी ओर खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं।
राज्य सरकार ने निर्माण कार्य के लिए ,बिल्डिंग मटेरियल सामग्री को अनुमति दी है लेकिन सामग्री को गांव तक पहुंचाने कई गडियां खुले आम ओवर लोड भारी वाहन नो एन्टरी मे दौड़ा रहे हैं। *धनेली-अमरीकला मुख्य मार्ग* से होते हुए ले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को मुसीबतों का सामना करते हुए आवाजाही करनी पड़ रही हैं।
बता दें कि धनेली चौक पर छग. शासन लोक निर्माण विभाग बालोद द्वारा भारी वाहन (रेत,गिट्टी, हाइवा) प्रवेश निषेध का बोर्ड लगाया गया है*
लेकिन नियमों को ताक में रखकर वाहन चालक गांव में से होकर गाडियो को ले जाया जा रहा है।
वहीँ ग्रामीणों ने बताया कि गांव में छोटे बच्चे सड़क किनारे खेलते रहते हैं जिससे काफी जान-माल का खतरा बना रहता है, उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी सिर्फ़ नो एंट्री का बोर्ड लगाकर मौन बैठ गए हैं, किसी भी प्रकार से धर-पकड़ की कार्यवाही नहीं कि जाती हैं।
आवश्यक वस्तु की आड़ में घुस रहे भारी वाहन*:
कलेक्टर ने भारी वाहनों को शहर में प्रवेश देने के लिए अलग-अलग समय निर्धारित किया है। इसमें बिल्डिंग मटेरियल व आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहन शामिल हैं। बिल्डिंग मटेरियल के वाहनों को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक और आवश्यक वस्तुओं से संबंधित वाहनों को दोपहर 12 से 3 बजे तक शहर में प्रवेश की अनुमति है। इन वाहनों में कलेक्टर के आदेशानुसार लिखा हुआ कागज चिपकाना जरूरी है। लेकिन इनकी आड़ में दूसरे भारी वाहन भी फर्जी कागज चिपकाकर शहर में प्रवेश कर रहे हैं।बालोद गुरूर से ऋषभ पांडे के साथ के. नागे की रिपोट.