ग्रामीणों की मांग हुई पूरी. विधायक संगीता सिन्हा ने किया भूमि पुजन. जिला पंचायत सभापति ललिता साहु ने दी सभी को बधाई..
बालोद– देश जहाँ एक ओर कोरोना वायरस से लड़ रहा है वही सरकार निर्माण कार्य को अनुमति दी है। घोघोपुरी ग्रामवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग चौरहा नाला में सेतु निर्माण कार्य आज विधिवत रूप से माननीय विधायक संगीता सिन्हा जी की गरिमामय उपस्थिति में भूमिपूजन कर प्रारंभ हुआ*
घोघोपुरी में उक्त सेतु निर्माण हेतु विधायक जी के अनुशंसा पर राज्य शासन द्वारा 1 करोड़ 58 लाख रुपये स्वीकृत हुआ है
सेतु निर्माण कार्य भूमिपूजन के इस अवसर पर विधायक संगीता सिन्हा जी के साथ जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू जी, जिला कांग्रेस महामंत्री नौशाद कुरैशी जी, जनपद सभापति ममता मनहरण साहू जी, युवा नेता सुमीत राजा राजपूत जी, सोसायटी अध्यक्ष पारख साहू जी, सेक्टर प्रभारी नारद यादव जी, सरपंच लीलाराम सिन्हा जी, वरिष्ट जन बंशीलाल देशमुख जी, भुपेश गंजीर जी, घनश्याम सिन्हा जी, खिलेंद्र साहू जी ग्राम पंचायत घोघोपुरी के पंचगण व ग्रामवासी के साथ सेतु विभाग के अधिकारीगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे गुरुर बालोद से ऋषभ पांडेय के साथ के. नागे की रिपोर्ट