सावधान नगरी – सिहावा क्षेत्र में बिक रहामीठा जहर.. ,शीतल पेय पदार्थ के नाम कर रहे है जान से खिलवाड़
कृष्णा रंजन दीवान नगरी
,गर्मी सीजन में कोल्ड्रिंक और मीठे शीतल पेय की मांग बढ़ जाती है…जैसे जैसे तापमान बढ़ता जाता है लोगो मे कोल्ड्रिंक के पति झुकाव बढ़ता जाता है यही वजह है कि व्यापारी फायदा उठा कर नकली कोल्ड्रिंक का गोरख धंधा कर लोगो की जान से खिलवाड़ करने से बाज नही आते… इसका उधारण नगरी सिहावा क्षेत्र में देखने को मिल सकता है….जहां डुप्लीकेट कोल्ड्रिंक का व्यापार धड़ले से कर रहे है कोल्ड्रिंक में न ही एक्सपायरी डेट अंकित है ना ही बेच नंबर न ही बनने की तारीख। जबकि शासन की गाइड लाइन के अनुसार किसी भी खाद्य एवं पेय पदार्थ में उत्पादन की कीमत और पैकिंग दिनांक और बेच नंबर लिखा जाना अनिवार्य है ।चुकी नगरी छेत्र में इस नकली कोल्ड्रिंक का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है और जल्द ही कारवाही नही होने पर ये मीठा जहर लोगो की स्वास्थ पर बुरा असर डालेगा।