मैनपुर ब्लाॅक के धारनीधोडा क्वारेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला की मौत, मचा हडकम्प- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी मैनपुर/गरियाबंद । आदिवासी विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत धारनीधोडा क्वारेंटाइन सेंटर में आज गुरूवार सुबह एक गर्भवती महिला की अचानक मौत हो जाने की खबर से पुरा विकासखण्ड क्षेत्र में हडकम्प मच गया और मामले की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार कृष्णमुर्ति दीवान, मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंग ध्रुव , पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुर्वा , विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ कालेश्वर नेगी स्थानीय प्रशासन के अमला व पुलिस प्रशासन ग्राम धारनीधोडा पहुचकर मामले की जांच पडताल में जुट गए और शाम होेने से पहले तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित चीरघर में महिला की लाश का पोस्टमार्डम किये जाने की जानकारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगभग 60 किलोमीटर दुर विकासखण्ड मैनपुर के ग्राम पंचायत धारनीधोडा क्वारेंटाइन सेंटर में गर्भवती महिला भगवती यादव की आज गुरूवार सुबह अचानक मौत हो गई मृतिका भगवती यादव पति अन्तोराम उम्र 27 वर्ष अपने माता पति के साथ तेलंगाना खम्म जिला से 14 मई को वापस लौटी थी और 7-8 माह की गर्भवती थी 14 मई को जैसे ही वह क्वारेंटाइन सेंटर पहुची इस दौरान उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था साथ ही उनके तबीयत खराब हो जाने पर उन्हे जिला अस्पताल के साथ रायपुर मेकाहारा रिफर किया गया था जंहा रायपुर में उनका ईलाज चल रहा था और तबीयत ठीक होने पर उन्हे 21 मई को फिर से वापस आने पर क्वारेंटाइन सेंटर धारनीधोडा में रखा गया था क्वारेटाइन सेंटर में एक कमरा में मृतिका भवगती अपने पिता लक्ष्मण यादव और माता गुरूवारी के साथ तीन लोग ही रहते थे इस दौरान यह भी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि मृतिका के पति जो देवभोग ब्लाॅक के कुम्हडई खूर्द में रहता है वह अपनी पत्नी को 24 मई को क्वारेंटाइन सेंटर से अपने गांव कुम्हडई खूर्द ले गया था लेकिन वंहा के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो उसे फिर धारनीधोडा क्वारेंटाइन सेंटर में शाम 4 बजे वापस लाया गया था और आज 28 मई दिन गुरूवार को सुबह 6-7 बजे के बीच अचानक गर्भवती महिला भगवती यादव की तबीयत बिगडने से अचानक मौत होने की खबर से पुरे प्रशासनिक अमला में हडकम्प मच गई

मैनपुर ब्लाॅक स्तर के अधिकारी स्वास्थ्य अमला व देवभोग थाना प्रभारी सत्येन्द्र श्याम सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुचकर मामले की जांच में जुट गए और मृतिका भगवती यादव के शव को मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चीरघर लाया गया जंहा उनका पोस्टमार्डम किया गया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त महिला की पूर्व में ब्लड सेम्पल लिया गया था साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम यह पता लगाने की कोशिश में है कि महिला की मौत कही संक्रमण से तो नही हुई है बहरहाल पूर्व में जांच के दौरान महिला के शरीर में खून की कमी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई है। इस संबध में जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नरसिंह ध्रुव ने बताया कि भगवती यादव उम्र 27 वर्ष अपने माता पिता के साथ तेलंगाना से 14 मई को लौटी थी और उन्हे मैनपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत धारनीधोडा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था इस दौरान उनके तबीयत खराब होेने पर उन्हे रायपुर रिफर किया गया था जंहा से 21 मई को तबीयत ठीक होने पर वापस धारनीधोडा क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था और आज सुबह अचानक तबीयत बिगडने से उनकी मौत होने की जानकारी मिली है, मामले की जांच पुलिस प्रशासन द्वारा किया जा रहा है साथ ही मैनपुर में गर्भवती महिला की पोस्टमार्डम किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed