सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ जवानो ने अड़गड़ी, पेण्ड्रा, जरहीडीह, कोसममुड़ा में लगाया कैंप – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु सामग्री का किया वितरण
इतेश सोनी मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर स्थित सी.आर.पी.एफ ए/211 वीं बटालियन शोभा थाना द्वारा ग्राम पंचायत अड़गड़ी, पेण्ड्रा, जरहीडीह, कोसममुड़ा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कैंप लगाकर ग्रामीणो को बचाव सामग्री वितरण किया गया। सीआरपीएफ 211 वीं बटालियन के कमांडेंट ए.एच. अंसारी के निर्देशन पर ए/211 वीं सीआरपीएफ जवानो ने ग्रामीणो को मास्क, सेनेटाईजर, दस्ताने, हैण्डवास, डिटोल साबुन, ब्लीचिंग पाउडर, डीडीटी पाउडर, फिनाईल सोडियम स्प्रे लिक्वीड, तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान कम्पनी कमांडर निरीक्षक/जी.डी. मनोज कुमार, थाना प्रभारी चंदन सिंह मरकाम ने ग्रामीणो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु वितरण किये गये बचाव सामग्रियों का अनिवार्य रूप से उपयोग करने एवं बचने आवश्यक सावधानियां बरतने अपील किया गया इस मौके पर प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक/जी.डी. पेयर सिंह, आर.एस. सोनवाने, कण्डास्वामी, मुख्य आरक्षी एस.कृष्णा, विजयपाल, प्रेमपाल सिंह, डी.पी. देहरी, शैलेन्द्र कुमार, पी.के. मलिक, सिंगार वेलन एवं ग्राम पंचायत अड़गड़ी सरपंच कृृष्णा कुमार नेताम, उपसरपंच मंगलू राम मरकाम, रतिराम सोरी, बैशाखूराम, बसीद राम, फरसुराम नेताम, भारत नेताम, मोहन मरकाम, सहित ग्रामीण उपस्थित थे।