सेवा कार्य के 53 वे दिन वक्ता मंच ने राशन वितरण किया।
रायपुर।कोरोना महामारी व लॉक डाउन से उपजे संकट के कारण बड़ी संख्या में लोगो के पास जीवन यापन की समस्या खड़ी हो गई है।ऐसे समय प्रदेश की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन राहत कार्य संचालित किया जा रहा है।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि सेवा कार्य के 53 वे दिन आज संतोषी नगर क्षेत्र में जरूरतमंद परिवारों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराये गये।आभास संस्था के संस्थापक राजीव चक्रवर्ती के अनुरोध पर उनके द्वारा चिन्हित अनेक गरीब परिवारों को राशन बांटा गया।इसके अलावा इसी क्षेत्र की बस्तियों में हरी सब्जियों का वितरण भी किया गया।छत्तीसगढ़ में कोरोना के लगातार फैलाव को देखते हुए इस दौरान आम जनता से शारीरिक दूरी बनाये रखने,मास्क लगाने,साबुन से हाथ धोने,सेनेटाइजर का प्रयोग करने,भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचने जैसे उपायों को अपनाने की अपील भी की गई।आज के राहत कार्य मे वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू,अरविंद राव,इंद्रदेव यदु,अमन टंडन सम्मिलित हुए।वितरण कार्य मे शारीरिक दूरी व अन्य नियमो का पालन किया गया।