कुरुद CEO द्वारा नही लिया गया कोई संज्ञान…..
मामला पहुँचा कलेक्ट्रेट कार्यालय
पहले ही कहा था सहाब नही होगी कार्यवाही- ग्रामीण मजदूर
छत्तीसगढ़/धमतरी- लॉकडाउन में इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा कार्य जोरो पर है ।सरकार मजदूरो की व्यथा देख सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए रोजगार मुहैया कराई जा रही है।वही कार्य पर नही जाने वालों का भी हाजरी डालने का आरोप ग्रामीणों ने रोजगार सहायक पर लगाया है। ग्रामीणों द्वारा 8 मई को कुरूद जनपद पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौंपा था,जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही ना होने के कारण ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग की है।दरअसल इन दिनों जिले के लगभग सभी पंचायतों में मनरेगा कार्य जारी है।इसके चलते ग्राम पंचायत सिर्वे में भी मनरेगा चल रहा लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि रोजगार सहायक मनरेगा में नही जाने वालों का भी हाजरी मस्टररोल में चढ़ाने पर मजदूरों में आक्रोश है।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि 50 मजदूरों के समक्ष मैं अपने हिसाब से काम करवाऊंगा जिसको जो करना है करलो कहते हुए मजदूरों को धमकाने का भी आरोप रोजगार सहायक पर लगाया है। मजदूरों ने ये भी बताया कि जो व्यक्ति रोजगार सहायक के लिए आवाज़ उठाता है।उसका नाम मांग पत्र से काट देते है।वही ग्रामीणों ने धमतरी कलेक्टर रजत बंसल से रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत की है और जांच कर कार्यवाही की मांग की है।वही इस मामले में जनपद पंचायत सीईओ का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा 8 तारीख को ज्ञापन नहीं सौंपा गया था अभी 3 से 4 दिन पहले ही ज्ञापन दिया गया है।
वही इस मामले में पूछे जाने पर बताया कि इस संबंध में जांच अधिकारी नियुक्त कर दिया गया है जांच टीम के द्वारा रिपोर्ट दिए जाने के बाद जांच कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
बरहाल अब देखना होगा कि फर्जी हाजिरी डालने और मेरा कुछ नहीं कर सकता कहने… वाले रोजगार सहायक पर आखिर जांच कर कार्यवाही कब तक होगा.? ग्रामीणों ने जनपद पंचायत सीईओ के बाद अब जिला कलेक्टर से उम्मीद में हैं कि आखिर दोषियों पर कार्रवाई कब होगा।