छत्तीसगढ़ में शराबबंदी के लिए शिवसैनिकों ने चलाया अभियान
छत्तीसगढ़ में संपूर्ण शराबबंदी की मांग को लेकर शिवसेना राज्य प्रमुख माननीय धनंजय सिंह परिहार जी के आह्वान पर प्रदेश के शिवसैनिकों ने स्लोगन लिखकर मौजूदा व पूर्व की 15 वर्ष राज कर चुके छत्तीसगढ़ सरकार पर निशाना साधा रायपुर के शिवसेना जिला अध्यक्ष शशांक देशमुख के निर्देश पर शिवसेना रायपुर जिलासचिव प्रफुल्ल साहू के नेतृत्व में अभनपुर, आरंग विधानसभा क्षेत्र के शिवसैनिकों ने अपने अपने घरों से स्लोगन लिखा हुवा पोस्टर के साथ अपना फ़ोटो खिंचाकर शोशल मीडिया में वायरल कर इस अभियान में शामिल हुए
इस अभियान में शामिल होने वालों में अभनपुर विधानसभा के शिवसेना प्रभारी रविकांत तारक(सोनू दीवाना) के साथ साथ त्रिलोकी साहू, रजनीकांत, दिवाकर साहू, कामता साहू, मनीष वर्मा, राकेश तारक, सागर साहू, ओम साहू, मिलन गोस्वामी, आदि शिवसैनिकों ने अभियान में शामिल हुए
सभी ने अपने अपने घरों से पोस्टर को वायरल किया शिवसेना सचिव प्रफुल्ल साहू ने पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा सत्ता मे रहकर 15 साल शराब बेचने वाले आज शराबबंदी मांग रहे है और 15 वर्ष शराबबंदी मांगने वाले सरकार बनाकर आज शराब बेच रहे है यही है इन दोनों पार्टी की राजनीति की अजब गजब दुनिया कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ की सत्ता को हासिल करने वाले दोनों पार्टी छत्तीसगढ़ वासियों को गुमराह कर रहे हैं लेकिन अब दोनों पार्टी की सच्चाई जनता के सामने आ गई है कैसे चुनाव में दोनों पार्टियां अपनी चुनावी घोषणा पत्र में शराबबंदी को प्रमुखता से जगह देकर जनता को लुभाते है इनके लुभावने वादों में महिलाएं ज्यादा आ जाती है
क्योंकि शराब के परिणाम उन्हें ही ज्यादा भुगतना पड़ता है
लेकिन जिनकी भी सरकार बनती अपना वादा पूरा करना तो दूर खुद शराब बेचने में लग जाती है और शराबबन्दी के नाम से केवल 15 वर्ष सर्वे कमेटी बनाकर जनता को बेवकूफ बनाती रही है
उसी प्रकार अभी प्रदेश की मौजूदा सरकार 15 वर्ष तक विपक्ष में रहकर शराबंदी की मांग कर रहे थे लेकिन जब सत्ता में इनके हाथ लगी तो अपना वादा पूरा करने के बजाए पूर्ववर्ती सरकार के बनाए शराब नीति के साथ शराब बेचने लगी और शराब की होम डिलीवरी तक शुरू कर दिया हम जनता के बीच जाएंगे और इस अभियान को लगातार जारी रखेंगे।