मैनपुर के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार करने एसडीएम अंकिता सोम ,एसडीओपी रूपेश कुमार डांडे और स्थानीय अधिकारी उतरे सडक पर शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटावाने एसडीएम तथा एसडीओपी नगर का पैदल भ्रमण किया- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

बगैर मास्क का बेवजह घूमने फिरने वालों से वसूला गया जुर्माना, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने किया अपील

इतेश सोनी मैनपुर – पिछले एक सप्ताह से मैनपुर नगर में नेशनल हाईवे 130 सी किनारे अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगो को नोटिस मिलने के बाद स्वयं लोगो ने अपना अवैध अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है, आज मैनपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती अंकिता सोम ,एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे, नायब तहसीलदार कृष्णमुर्ति दीवान, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मैनपुर नरसिंह धु्रव एंव राजस्व विभाग तथा पुलिस विभाग सहित विभिन्न विभागो के पुरा प्रशासनिक अमला मैनपुर नगर का पैदल भ्रमण कर शासकीय भुमि पर अवैध अतिक्रमण को तत्काल हटवाने का निर्देश दिया वही दुसरी ओर नगर में मोटर सायकल से बेवजह बगैर मास्क पहने घुम रहे लोगो से पुछताछ किया गया और उनके द्वारा टालमटोल जवाब देने पर तत्काल बगैर मास्क पहने के कारण जुर्माना वसुला गया जिससे भारी हडकम्प मची रही, बडी संख्या में आज नगर में बगैर मास्क पहने बेवजह घुम रहे लोगो से जुर्माना वसूलने का सिलसिला जारी रहा तो वही दुसरी ओर उम्र दराज बुजूर्ग लोगो से बकायदा नरमी से पेश आते हुए आला अधिकारियों ने उन्हे मास्क पहनने की अपील की और कई लोगो को एसडीएम अंकिता सोम एंव एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डांडे मास्क भी वितरण किया, साथ ही नेशनल हाईवे मार्ग से बकायदा टेप लेकर अवैध अतिक्रमण को अपने सामने नपवाया और तीन दिनों के भीतर नेशनल हाईवे के किनारे के सभी अवैध अतिक्रमणों को हटाने का निर्देश दिया है अन्यथा अब सख्त कार्यवाही करने की बात कही गई है।

सडक किनारे बजबजाती गंदी नालियों का पानी की समुचित व्यवस्था करने पंचायत को दिया निर्देश

मैनपुर नगर के विकास के लिए आज एसडीएम और नगर के अधिकारियो ने पैदल नगर भ्रमण के दौरान मुख्य मार्ग के किनारे पक्की नाली नही होने के कारण बजबजाती कच्ची नाली का गंदा पानी जो सडक के उपर बह रहा है, जिससे आने जाने वाले लोग बेहद परेशानी हो रही है साथ ही जगह जगह कचरों का ढेर लगा हुआ है ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलदेव राज ठाकुर को मैनपुर नगर के सभी नालियों की साफ सफाई करवाने को कहा है साथ ही नगर को साफ सुथरा सुन्दर बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई है और अनुभाग मुख्यालय के अनुसार नगर के विकास कार्य के लिए कार्ययोजना तैयार किए जाने की तैयारी अधिकारियों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है, साथ ही ग्राम पंचायत मैनपुर के सामने अजादी के 50 वी वर्षगाठ के अवसर पर निर्माण किए गए शहीद स्मारक चौक भी अवैध अतिक्रमण के भेंट चढ गया है जिसे देखकर नराजगी जताते हुए तत्काल अवैध अतिक्रमण को हटाने कहा गया है आज अधिकारियों ने नगर के साप्ताहिक बाजार, बस स्टैण्ड, व अनेक प्रमुख गलियों का निरीक्षण किया जिसके बाद नगर के सभी शासकीय भुमि चाहे वह तालाब हो, बस स्टैण्ड,साप्ताहिक बाजार ,शमशान घाट या सरकारी मकानों पर अवैध कब्जा की शिकायत पर सभी अवैध कब्जा को जल्द ही हटवाने की बात कही जा रही है जिससे यह उम्मीद लगाई जा रही है, कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर मैनपुर नगर अवैध कब्जा व अतिक्रमण से मुक्त हो जाऐगा क्योंकि नगर के साप्ताहिक बाजार के भीतर अवैध कब्जा होने के कारण बाजार में जगह की कमी के चलते साप्ताहिक बाजार नेशनल हाईवे के उपर लगने और व्यापारियों को सडक किनारे व्यवसाय करने मजबूर होना पडता है जिसके कारण हमेशा दुर्घटना की अंदेशा बनी रहती है।

बैंको में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही होने पर जमकर नराजगी जताई एसडीएम ने

मैनपुर के सभी बैंको में भारी भीड़ और सोशल डिस्टेंसिग का पालन नही होने पर एसडीएम और एसडीओपी ने बैंको का अचानक निरीक्षण कर बैंक के शाखा प्रबंधको को सबसे पहले बैंक के सामने पार्किंग की व्यवस्था को दुरूस्थ करने का निर्देश दिया और बैंको में घेरा लगाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन करवाते हुए लेन देन करने का निर्देश दिया है, बैंको के सामने भारी भींड और बेतरबी से रखे वाहनों को देखकर अधिकारियों ने जमकर नराजगी जताई।

मैनपुर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए प्रत्येक नागरिकों की सहयोग की जरूरत

मैनपुर एसडीएम श्रीमती अंकिता सोम ने चर्चा में बताया कि मैनपुर को स्वच्छ सुन्दर बनाने के लिए तथा नगर के विकास के लिए प्रत्येक नागरिकों की सहयोग की जरूरत है, आज सभी विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से नगर का भ्रमण कर नगर के विकास के लिए और बेहतर कार्य करने कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है, सभी शासकीय भुमि से अवैध अतिक्रमण को जल्द हटाया जाऐगा और नगर के लोगो को बेहतर सुविधाए उपलब्ध हो बेहतर नाली निर्माण, पेयजल व्यवस्था, व अन्य सुविधाए उपलब्ध कराने के लिए कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है और सभी के सहयोग से नगर व क्षेत्र का विकास लोगो के मंशानुसार किया जाऐगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed