गुरूर जनपद उपाध्यक्ष ने अपने गृहग्राम में चल रहे मनरेगा कार्यो का किया निरीक्षण…
बालोद-. – वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना पैर पसार चुका है, औऱ भारत भी इससे अछूता नहीं रह गया। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते पूरा देश में लॉक डाउन की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते अर्थव्यवस्था चरमरा सी गई है। राज्य सरकार वायरस के संक्रमण व बचाव में एहतियात बरतने बोल रही हैं, साथ ही ग्रामीण स्तर पर आर्थिक सहायता हेतू मनरेगा कार्य को अनुमति प्रदान किया गया है। इसी तारतम्यता में आज जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू ने अपने गृहग्राम बासीन में मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान ग्रमीणों को उचित ,व शासन के दिशानिर्देशों को पालन करने निर्देश दिए। उपाध्यक्ष से चर्चा करते हुए ग्रामीणों ने क्षेत्र के लोगों ने मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया । साथ ही उपाध्यक्ष तोषण साहू ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या निराकरण करेंगे। निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान ग्रामीण अध्यक्ष आजु राम सरपंच प्रमिला हिरवानी सोहन मेहत्तर राम पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। गुरूर बालोद से ऋषभ पांडेय के साथ के.नागे कि रिपोर्ट