वक्ता मंच ने लगातार 43 वे दिन राशन वितरण किया।

0
Spread the love

रायपुर।सामाजिक संस्था वक्ता मंच ने आज 15 मई को राजधानी के कुकुरबेड़ा, देवारपारा एवं कोटा क्षेत्र में जरूरतमंदों को राशन के पैकेट,मास्क एवं साबुन वितरित किये।लगभग 75 परिवारों को आज सहयोग प्रदान किया गया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद परिवारों को राहत पहुँचाने का वक्ता मंच का प्रयास आज निरंतर 43 वे दिन भी जारी रहा।इस क्रम में मंच द्वारा अब तक 50 क्विंटल से अधिक सूखा राशन राजधानी व आसपास के क्षेत्रों में दिया जा चुका है।इसके अलावा हरी सब्जियां,मास्क,साबुन,फल व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्रियां भी बड़े पैमाने पर बांटी जा रही है।लॉक डाउन के चलते श्रमिकों व गरीब लोगों की हालत बहुत खराब है तथा वक्ता मंच सहित अन्य सामाजिक संस्थाओं द्वारा जारी मदद ने ऐसे लोगो को संबल प्रदान किया है।आज के सेवा कार्य मे वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू सहित अरविंद राव,जितेंद्र नेताम,डॉ इंद्रदेव यदु,दुष्यंत साहू सम्मिलित हुये।इस दौरान आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,मास्क लगाने एवं स्वच्छता बनाये रखने सहित संक्रमण से बचाव हेतु प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने का आग्रह भी किया गया।वक्ता मंच द्वारा पूरी लॉक डाउन अवधि के दौरान सेवा कार्य जारी रखने का निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed