वक्ता मंच ने लगातार 41 वे दिन राहत कार्य चलाया
रायपुर।लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित किये जाने का कार्य वक्ता मंच द्वारा आज लगातार 41 वे दिन जारी रखा गया।आज इस क्रम में वार्ड क्रमांक 54 सुधीर मुखर्जी वार्ड में मास्क वितरित किये गए।इस अवसर पर वार्ड पार्षद श्रीमती उमा चंद्रहास निर्मलकर भी उपस्थित थी।इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 60 चंद्रशेखर आजाद वार्ड में हुये मास्क वितरण कार्यक्रम में वार्ड पार्षद श्रीमती सावित्री जयमोहन साहू सम्मिलित रही।उक्त दोनों वार्डो में 1000 से अधिक मास्क बांटे गये।वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने जानकारी दी है कि कोरोना के संक्रमण से सुरक्षा हेतु मास्क अत्यंत कारगर साधन है।लेकिन गरीब जनता के लिये हमेशा इसे खरीदना संभव नही हो पाता।।मेडिकल स्टोर्स या बाजार में उपलब्ध मास्क महंगे होते है ।इसलिए वक्ता मंच द्वारा सूती कपड़ो से हाथ से निर्मित मास्क बांटे जा रहे है तथा इन्हें धोकर कई बार प्रयुक्त किया जा सकता है।इस दौरान जन सामान्य को मास्क पहनने की अनिवार्यता,इसको पहनने का तरीका एवं बनाने की विधि भी समझाई गई तथा इस विषय मे शिक्षित किया गया कि देश भर में कोरोना प्रभावितो की बढ़ती संख्या के मद्देनजर हमे पूर्ण जागरूक रहते हुए पर्याप्त सावधानी व सुरक्षा रखनी है क्योंकि सावधानी ही बचाव है।आज के कार्यक्रम में शुभम साहू,धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू,इंद्रदेव यदु,अरविंद राव सम्मिलित हुए।कल राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन का वितरण किया जायेगा।