द्वेष पूर्ण कार्यवाही से खपा ग्रामीण. बेदखली का जारी किया नोटिस. गांव में कई लोगों का अवैध कब्जा….

0
Spread the love

रायपुर.. जिले के अभनपूर तहसील क्षेत्रः मे एक ऐसा ही मामला सामने आया है . ग्राम जुलूम मे कुछ लोगो के द्वारा अवैध रूप से शासकीय घास भूमि को कब्जा कर निस्तार किया जा रहा है. जिसकी शिकायत स्थानीय तहसील कार्यालय में किया गया है. जिस पर तहसील दार द्वारा कार्यवाही किया जा गया है. निवासी यशवंत साहु के बताए अनुसार गांव में कई लोगों के द्वारा अवैध रूप से शासकीय घास भूमि को कब्जा किया गया है. जिसमें कुछ लोगो के द्वारा राजनीति करते हुए. मेरे ऊपर व्यक्ति गत कार्यवाही करने दबाव बनाया जा रहा है. जिसके चलते मैं काफी परेशान हूं. चूंकि मेरे पास इसके अतिरिक्त कोई अन्य भूमि नहीं है. उक्त जमीन पर कृषि कर जीविकोपार्जन करता हूं. वहीं कुछ लोग उक्त ज़मीन पर नजर गड़ाए हुए हैं. मेरे द्वारा उक्त जमीन पर कार्य करते हुए. कई वर्ष हो गए है. जिसके कारण मुझे जुर्माना लगाया गया था. जिसकी जानकारी मेरे द्वारा स्थानीय अधिकारियों को दिया गया था. उसके बाद भी रंजिश वस कुछ लोग मुझे प्रताड़ित करने की नियत से व्यक्ति गत रूप से परेशान कर बेदखली करने के लिए प्रयास किया जा रहा है. जबकि उसी गांव में दर्जनों लोगों के द्वारा किया गया क़ब्ज़ा क्या अवैध नहीं है…. .. .. वही इस मामले में अभनपुर तहसीलदार शशिकांत कुर्रे कहना है कि अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी उसी पर आज कार्यवाही हो रही है। सर्वोच्च छत्तीसगढ़ की टीम के द्वारा पूछे जाने पर की अन्य दर्ज़न भर लोगो ने भी अवैध रूप से जुलुम गांव में कब्जा करके बैठे है जिसकी शिकायत यसवंत साहू व अन्य लोगो ने लिखित आवेदन दिया था अन्य कब्जाधारियों पर कार्यवाही क्यो नही कर रहे हो। तो तहसीलदार महोदय का कहना था कि आवेदन को देखकर सबपे कार्यवाही होगी। अब देखना होगा कि तहसीलदार महोदय अपनी बातों पर खरा उतरते है। ।। शिवशंकर सोनपिपरे की रिपोर्ट……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed