जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से किया मुलाकात – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर । गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति नीरज ठाकुर ने मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सौजन्य मुलाकात कर छत्तीसगढ सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को लेकर एंव कोरोना वायरस संक्रमण नियंत्रण मे रखने छत्तीसगढ के भूपेश सरकार की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया और गरियाबंद जिला के विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा किया इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनोद तिवारी भी उपस्थित थे,
जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने बताया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है विकास योजनाओं के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही गरियाबंद जिले की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए गरियाबंद जिला के विकास के लिए चर्चा किया श्रीमती ठाकुर ने आगे बताया कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रण में रखने के लिए अन्य राज्यों के मुकाबले छत्तीसगढ प्रदेश को अधिक सफलता मिली है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने राहत भरे फैसले कर संकट में फंसे प्रदेशवासियों की हर संभव मदद् की है, इस विषम परिस्थ्तिियों में राज्य सरकार ने जो उपाय किए उसी का नतीजा है कि छत्तीसगढ दुसरे राज्यों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है,
आज लाॅक डाउन में मनरेगा योजना के तहत ग्रामीणों को रोजगार देने में छत्तीसगढ देश में प्रथम स्थान पर है, लाॅक डाउन के दौरान वनोपज संग्रहण में भी छत्तीसगढ पहले स्थान पर है, देश में 99 प्रतिशत वनोपज का संग्रहण अकेले छत्तीसगढ राज्य ने किया है अवकाश के अवधि में स्कूली बच्चों, आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चो, गर्भवती शिशुवती माताओं , किशोरी बालिकाओं को सुखा राहत दिया गया हर पंचायत में जरूरतमंद लोगो के लिए दो क्विंटल चावल की व्यवस्था की है राज्य के 56.48 लाख गरीब परिवारों को अप्रैल मई और जून माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया गया है, बिना राशन कार्ड वाले व्यक्तिियों को भी प्रति व्यक्ति 05 किलों चावल दिया जा रहा है
श्रीमती ठाकुर ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल मार्गदर्शन में समय रहते सही फैसले की वजह से छत्तीसगढ अन्य राज्यों की अपेक्षा कोरोना से लडने में बहुत ज्यादा सुरक्षित रहा है, देश के अन्य राज्यों में फंसे छात्र छात्राओं को सरकार द्वारा सकुशल अपने प्रदेश लाया गया छत्तीसगढ के लाखों मजदुरों जो अन्य राज्य में फंसे है पहले उन्हे नगद राशि राशन उपलब्ध करवाया गया अब उन्हे सरकारी खर्च पर छत्तीसगढ वापस लाया जा रहा है छत्तीसगढ के भूपेश सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया गया दवा उपलब्ध कराई गई बिजली बिल में राहत दी गई।