सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत सीआरपीएफ जवानो ने शोभा और गोना मे लगाया कैंपत्र कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु बचाव सामग्री का वितरण- इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद
इतेश सोनी मैनपुर:- तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किमी दूर स्थित सीआरपीएफ ए/211 वीं बटालियन शोभा थाना द्वारा ग्राम पंचायत शोभा एवं गोना में शिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कैंप लगाकर ग्रामीणो को बचाव सामग्री वितरण किया गया। सीआरपीएफ ए/211 वीं बटालियन के कमांडेंट ए.एच. अंसारी के निर्देशन पर सीआरपीएफ जवानो ने ग्रामीणो को मास्क, सेनेटाईज, दस्तानें, हैंडवास, डिटोल साबुन, ब्लीचिंग पाउडर, डी.डी.टी पाउडर, फिनाईल, सोडियम स्प्रे लिक्वीड तथा अन्य सामग्री का वितरण किया गया। इस दौरान ए/211 बटालियन सीआरपीएफ जी.डी. मनोज कुमार, थाना प्रभारी चंदन सिंह मरकाम ने ग्रामीणो को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु वितरण किये गये बचाव सामग्रियो का अनिवार्य रूप से उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेसिंग के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से बचने आवश्यक सावधानियां बरतने अपील किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से उपनिरीक्षक जी.डी. रिचपाल, अशोक, सहा. उपनिरिक्षक विक्रम सिंह, नरसिंह, शिवचंद, संजय कुमार, पी.के. मलिक, डी.पी. देहरी, प्रेमपाल सिंह, शैलेन्द्र कुमार, सिंगार वेलन, गणपति नायक एवं ग्राम पंचायत शोेभा के सरपंच रमूला बाई, गोना सरपंच सुनील मरकाम, उपसरपंच तिलक राम, उमेंश मरकाम, जे.एस. नेताम, पिंटू तिवारी, अमरू, मूलसिंह, लयनो, किरण, राहुल मरकाम गैंदू, छुटकुले नेताम, नसिंह नेताम, कांती मरकाम, राजेश धुर्वा, केवल मरकाम सहित शोभा और गोना के ग्रामीण उपस्थित थे।