वक्ता मंच का शराब विरोधी आंदोलन का दूसरा चरण शुरू:आज से पत्र लेखन अभियान
रायपुर।प्रदेश में शराब ठेके बंद करवाये जाने के खिलाफ वक्ता मंच द्वारा जारी पत्र लेखन अभियान आज 10 मई से दूसरे चरण में प्रविष्ट हो गया है।अब प्रदेश भर की जनता विशेषकर महिलाये मुख्यमंत्री के नाम पत्र लेखन लिखकर अपना विरोध व्यक्त करेगी।वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने बताया है कि प्रथम चरण में मैं शराब दुकान खोले जाने का विरोध करता हूँ वाले पोस्टर लगाकर लोगो ने घर की छतों,आंगन व दुकानों के सामने खड़े होकर सेल्फी ली थी एवं महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया था।प्रदेश भर में लॉक डाउन व धारा 144 लागू होने के कारण कोई प्रभावी आंदोलन न हो पाने की स्थिति में सांकेतिक विरोध जारी है।इस क्रम में पूरे प्रदेश में पत्र लेखन अभियान चलाया जा रहा है।वक्ता मंच द्वारा जन समुदाय से पत्र लेखन लिखने का अनुरोध किया गया है।इसके साथ ही शराब दुकाने खुलने के साथ प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर भी गहन चिंता व्यक्त करते हुए मंच ने वायदानुसार पूरे प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग की है।