मालीधोरी के पास संचालित अवैध ईट भट्ठे में श्रमिक की मौत
बालोद :- ध्रुव राम पटेल के जमीन पर ग्राम पंचायत मालीधोरी खपरी जनपद पंचायत डौंडी लोहारा जिला बालोद निवासी कौशल पांडे के द्वारा अवैध रूप से चला रहे लाल ईट के निर्माण भट्ठा में मजदूरी करने गए मुड़खुसरा के अशोक राणा उम्र लगभग 25 वर्ष की सांप काटने से मौत हो गया ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही बरतते हुए सर्प काटने के बाद रात में गुपचुप तरीके से दाह संस्कार करने के लिए बिना रिपोर्ट दर्ज कराएं पोस्टमार्टम के शव को ग्राम मुड़खुसरा लाया गया था जिसे परिजन मुड़खुसरा के पंच सरपंचों से सलाह मशवरा कर तत्काल अस्पताल लेकर गए जहां उसे मृत घोषित कर दीया लोगों के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना कारीब रात के 12:00 बजे की है मजदूरी करने के बाद खाना खाकर सो गया था क्योंकि मजदूरी करने से थक जाने की वजह से जल्दी नींद आ गया होगा इसी बीच सुरक्षा का अभाव होने की वजह से सर्प ने काट लिया आजकल देखने में आता है मजदूरी कराने के लिए तो ले जाते हैं पर मजदूरों का सुरक्षा का ध्यान नहीं रखते इन अवैध कारोबारियों का काम तो बस पैसा कमाना है अब इतनी बड़ी दुर्घटना का वास्तविक में जिम्मेदार कौन होगा यह सोचने का विषय है । शिकायत होने के बाद भी न तो प्रशासन इन अवैध कारोबारियों पर लगाम लगाता है और ना ही खनिज विभाग ग्राम पंचायत की तो बात ही छोड़ दीजिए सिक्कों की खनक ने आज एक मजदूर का जान ले लिया क्या इस मजदूर का ठेकादार ने पीएफ करवाया था क्या इनका कोई बीमा था ठेकादार की ओर से ऐसे कई अनगिनत सवाल उठते हैं जिला प्रशासन पर आखिरकार जिम्मेदार होगा कौन अवैध लाल ईंट निर्माण कारोबारी या फिर प्रशासन जब इन्हीं बातों को पत्रकारिता के माध्यम से पत्रकार उठाता है तो जान से मारने की धमकी जैसी कई वारदात को इन लोग अंजाम देते हैं पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने पर भी पैसे के बलबूते पर यह वहां भी अपनी जुगाड़ लगा लेते हैं।