वक्ता मंच ने शराब विरोधी आंदोलन हेतु सतनाम पनाग का सम्मान किया

0
Spread the love

—————————————
रायपुर।राजधानी के भाठागांव शराब ठेके के सामने ठेका बंद करने हेतु किये गए आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए पार्षद सतनाम पनाग का वक्ता मंच द्वारा आज अभिनन्दन किया गया।आज प्रात:9 बजे संस्था के कार्यकर्ताओं ने सतनाम पनाग के निवास पहुंचकर पुष्प गुच्छ व मालाओ से उनका सम्मान किया तथा नशे के विरोध में प्रदेश के 21 रचनाकारों द्वारा लिखित कविताओ के संकलन को भेंट किया।इस काव्य संकलन का प्रकाशन वक्ता मंच द्वारा किया गया है।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि उनकी संस्था द्वारा प्रदेश भर में दारू के ठेके बन्द करवाये जाने की मांग पर संघर्षरत समस्त व्यक्तियों एवं संस्थाओ का सम्मान किया जायेगा।अगले क्रम में जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ, हरसंभव फाउंडेशन एवं नव सृजन संस्था का अभिनंदन प्रस्तावित है।आज पनाग जी के अभिनंदन में शुभम साहू,धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू, अरविंद राव,जितेंद्र नेताम,ललित साहू,शिव साहू सम्मिलित थे।इस अवसर पर श्री पनाग ने कहा कि उन्होंने सरकार को सुझाव दिया है कि 40 दिनों की शराबबंदी की सफलता के बाद अब यह सही समय है जब पूर्ण शराबबंदी का निर्णय लागू कर लिया जाये।वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू ने इस अवसर पर कहा कि लॉक डाउन की सम्पूर्ण अवधि में अपराधों पर लगाम लग गई थी,लेकिन ठेके खुलते ही हत्याओ व अपराधों की शर्मनाक खबरे पूरे प्रदेश से आ रही है।यह शोचनीय तथ्य है कि दुनिया की 5 वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का दावा करने वाला देश शराब बेचकर आर्थिक स्थिति पटरी पर लाने का प्रयास कर रहा है।वक्ता मंच ने प्रदेश के समस्त सामाजिक संस्थाओ के साथ मिलकर इस आंदोलन को तेज करने का निर्णय लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed