मैनपुर पुलिस को एक बार फिर मिली बड़ी सफलता 4 लाख 50 हजार रूपये के 32 नग हीरा जब्त, आरोपी गिरफ्तार – इतेश सोनी जिला ब्यूरो गरियाबंद

0
Spread the love

इतेश सोनी पत्रकार मैनपुर। मैनपुर पुलिस को आज गुरूवार को एक बार फिर हीरा तस्कर को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है मैनपुर पुलिस की सक्रियता से ग्राम पंचायत मैनपुर के पूर्व पंच रूपेश कश्यप से 32 नग हीरा जिसकी अनुमानित लागत 4 लाख 50 हजार रूपये बतायी जा रही है मैनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 379 आई.पी.सी. 4 (21) माईनिंग एक्ट के तहत कार्यवाही किया जा रहा है।

गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के मार्गदर्शन व एसडीओपी पुलिस मैनपुर रूपेश डाण्डे के निर्देशन में थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व में आज गुरूवार को मैनपुर पुलिस ने मुखबीर के सूचना के मुताबिक नेशनल हाईवे मैनपुर गरियाबंद- मार्ग में मैनपुर से महज 2 किमी दूर ग्राम गौरघाट में बेचने के फिराक ग्राहक की तलाश कर रहे हीरा तस्कर रूपेश कश्यप ग्राम पंचायत मैनपुर के पूर्व पंच से पूछताछ किया और उसकी तलाशी लेने पर रूपेश कश्यप के जेब से 32 नग हीरा बरामद किया गया जिसकी लागत लगभग 4 लाख 50 हजार रूपये आंकी जा रही है मैनपुर पुलिस की लगातार सक्रियता से इन दिनों क्षेत्र में गलत व अनैतिक कार्य करने वालो मे दहशत देखी जा रही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 23 अप्रैल को भी मैनपुर ठाकुरदेव पारा निवासी पूर्व रोजगार सहायक रमेश कश्यप को 24 नग हीरा के साथ मैनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था जिसकी लागत 3 लाख रूपये बतायी गई थी।

आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया
पिछले कई दिनो से आरोपी पर पुलिस की पैनी नजर थी आज गुरूवार को मुखबीर के सूचना पर आरोपी को घेराबंदी कर गौरघाट के पास दोपहर में पकड़ा गया और रूपेश कश्यप के जेब से 32 नग हीरा बरामद किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर, हवलदार विजय मिश्रा, आरक्षक माधव साहू, पुरूषोत्तम डाहटे व पुलिस के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed