बालोद कृषि समिति के सभापति ललिता पीमन साहू ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण…. ग्रामीणों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश….

0
Spread the love

छत्तीसगढ़/ बालोद — बुधवार को जिला पंचायत बालोद के कृषि समिति के सभापति ललिता पीमन साहू जी ने अपने क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनेली व परसुली में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण किया,। निरीक्षण के दौरान ललिता पीमन साहू ने ग्रमीणों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण व बचाव की जानकारी दी। ग्रामीणों को मास्क का उपयोग, या मास्क न होने पर गमछा का उपयोग, सोशल व फिजिकल डिस्टेंसी का पालन करने, कार्य के दौरान आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी, । ग्रामीणों को राज्य सरकार माननीय भूपेश बघेल द्वारा कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए किये गए कार्यों के बारे में अवगत कराते हुए ,बाहर से आनेवाले व्यकितयों की सूचना तत्काल सक्षम अधिकारी को सूचना देने की बात कही , ग्राम सचिव, सरपंच को निर्देश दिए।

इस अवसर पर कांग्रेस महामंत्री कुरैशी जी, पूर्व जनपद सदस्य संध्या निषाद,कांग्रेस कार्यकर्ता माघो राम साहू, लीलाराम साहू, द्रोणा साहू, परसुली सरपंच मोतीलाल साहू, दोनों ग्राम के सरपंच, पांच गण, मेट,तथा ग्राम के कांग्रेसी जन उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed