वक्ता मंच ने 34 वे दिन राहत कार्य चलाया
रायपुर।लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंदों हेतु सहायता सामग्री उपलब्ध कराये जाने के कार्य को आज वक्ता मंच द्वारा लगातार 34 वे दिन जारी रखा गया।प्रदेश में शराब के ठेके आरम्भ होने के कारण निर्मित नई परिस्थितियों में वक्ता मंच ने शराब न पीनेवाले जरूरतमंद लोगों को राशन प्रदान करने की घोषणा की है।इस बाबत एक घोषणा पत्र जरूरतमंद व्यक्ति से भरवाया जा रहा है।इसके पश्चात उन्हें सहायता सामग्री प्रदान की जा रही है।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आज डूंडा एवं बोरिया में 60 परिवारों को सूखा राशन सामग्री का पैकेट,मास्क एवं साबुन वितरित किया गया।प्रदेश में कोरोना के लगातार नए मरीज मिलते जाने से संक्रमण की चिंता और बढ़ गई है।अतः वक्ता मंच द्वारा राजधानी की झुग्गी झोपडियो एवं गरीब बस्तियों में व्यापक रूप से हजारो की तादाद में मास्क एवं साबुन बांटने का निर्णय लिया गया है ताकि संक्रमण से रोकथाम हेतु प्रभावी पहल सुनिश्चित हो सके।आज के वितरण कार्यक्रम में वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू,महिला प्रभारी धनेश्वरी नारंग,दुष्यंत साहू,डॉ इंद्रदेव यदु,देव् माथुर,अरविंद राव सम्मिलित हुये।वक्ता मंच द्वारा पूरी लॉक डाउन की अवधि में सेवा कार्य जारी रखा जायेगा।